भारतीय मजदूर संघ एवं राष्ट्रीय बैंक अधिकारी संगठन से संबद्ध बिहार राज्य यूको बैंक अधिकारी संघ के आह्वान पर, यूको बैंक में कार्यरत बैंककर्मियों ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया. इसमें अलग अलग शाखा और अन्य बैंक के साथ भारतीय मजदूर संघ से लगभग 500 लोगों ने हिस्सा लिया. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में बैंककर्मियों को अत्यधिक तनाव का सामना करना पड़ता है. कार्य-जीवन संतुलन नहीं बन पाना है. महिलाओं, दिव्यांगजनों और अधिकारियों पर क्रूर हमला बंद करना होगा. स्वास्थ्य, परिवार और कार्यालय तीनों जरूरी है. तीनों को 8-8 घंटे देना है. धरना-प्रदर्शन की अगुवाई वही भारतीय मजदूर संघ बिहार के महासचिव संजय सिन्हा, अध्यक्ष राजेश कुमार लाल, अखिल भारतीय यूको बैंक अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह ने की. सभी बैंक के महासचिव कुमार अविनाश, अध्यक्ष अभिषेक सिन्हा उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन बीएसयूसीबीओए के अध्यक्ष अवनीश वर्मा एवं अंचल सचिव आनंद कुमार सिंह ने किया. इस कार्यक्रम में बिहार राज्य बैंकर्स समिति के अध्यक्ष अभिषेक सिन्हा और बिहार राज्य समिति के उप महासचिव रोहित कुमार उपस्थित थे. बिहार राज्य एससी-एसटी एवं ओबीसी परिषद के सचिव योगेश कुमार ने भी प्रदर्शनकारियों के साथ सहमति व्यक्त की. बिहार के उप महासचिव श्याम कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

