27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मछली चोरी के आरोप में दो युवकों को दबंगों ने खंभे से बांध कर पीटा,वीडियो वायरल

नवगछिया : नवगछिया के नागरह और नवादा के बीच कोसी धार के समीप कुछ दबंगों ने मछली चोरी के आरोप में वैसी गांव के दो युवकों को खंभे से बांध जमकर पीटा. दबंगों द्वारा की गयी इस हरकत की वीडियो मंगलवार को नवगछिया शहर में वायरल थी.

नवगछिया : नवगछिया के नागरह और नवादा के बीच कोसी धार के समीप कुछ दबंगों ने मछली चोरी के आरोप में वैसी गांव के दो युवकों को खंभे से बांध जमकर पीटा. दबंगों द्वारा की गयी इस हरकत की वीडियो मंगलवार को नवगछिया शहर में वायरल थी. दोनों पीड़ित युवक काफी कम उम्र के लग रहे हैं. कुछ जानकारों के अनुसार युवक मसूदनपुर वैसी गांव के राहुल और अविनाश हैं.

क्रूरता की सारी हदें कर दीं पार

युवक का तीन से चार वीडियो और कुछ फोटो वायरल हुई है. जिसमें पता चलता है कि घंटों दोनों युवकों को तरह-तरह की यातनाएं दी गईं और दोनों को खंभे से बांधकर लाठी-डंडे, लात घूंसे बरसाये गये. एक युवक के कंधे पर गहरे जख्म के निशान भी दिख रहे हैं. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि मारने के दौरान दोनों युवक दबंगों से विनती कर रहा है और चीख चिल्ला भी रहा है. दबंगों के बीच का ही एक व्यक्ति सामने आकर बीच बचाव भी कर रहा है, लेकिन दबंग अपनी करतूत से पीछे नहीं हट रहे हैं.

नदी पर कब्जा का आरोप

जानकारी मिली है कि इन दिनों कोसी धार पर कब्जा जमाने का एक नया ट्रेंड दबंगों के बीच विकसित हुआ है. कल तक जिस कोसी धार में कोई भी मछली की शिकारमही कर सकता था, वह आज दबंगों के कब्जे में चला गया है और कोई भी सामान्य व्यक्ति अब बहती धार में बंशी भी नहीं डाल सकता है. अगर कोई कोसी के बहते धारों में 4 से 5 घंटे तक मशक्कत करने के बाद एक से दो किलो मछली निकाल लेता है, तो यह भी दबंगों को नागवार गुजरता है.

नहीं दिया है किसी ने आवेदन

थानाध्यक्ष बोले कि नवगछिया के थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें है. लेकिन अभी तक इस संदर्भ में किसी ने थाने में आवेदन नहीं दिया है. जब पुलिस ने मामले में जानकारी लेने का प्रयास किया, तो बात सामने आयी कि दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली है.

दो पक्षीय मामला नहीं

आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि यह मामला दो पक्षीय नहीं है, बल्कि यह मामला मानवता बनाम हैवानियत का है. मामले में पुलिस को स्वतः प्राथमिकी दर्ज कर दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए. अगर दोनों युवकों ने चोरी ही की थी, तो दोनों को पुलिस के हवाले कर देना चाहिए था. खुद कानून हाथ में लेकर पहले दोनों युवकों की पिटाई करना और फिर वीडियो वायरल करना, इसके पीछे भी दबंगों की मंशा समाज में भय का माहौल कायम करना है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें