आमापुर में एनएच-80 पर मंगलवार की शाम फ्लाई ऐश लदे हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी अधिक थी. टक्कर लगने के बाद एक युवक मौके पर ही सड़क पर गिर गया, जबकि दूसरा ट्रक के पहिया और एक्सल रॉड के बीच फंसकर करीब दस मीटर तक घिसटता चला गया. अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बने सीमेंट के नाले के ऊपर चढ़ गया. इसके बाद ट्रक के एक्सल रॉड और नाले के ढक्कन के बीच शव फंसा रहा.
मृतकों की पहचान सन्हौला थाना क्षेत्र के ताड़र निवासी उत्तम यादव के पुत्र दुर्गेश कुमार (19) और सुखो यादव के पुत्र नितेश कुमार (22) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार दुर्गेश अपने मित्र नितेश के साथ बाइक से कहलगांव स्थित अपनी मौसी के घर पकवान (ठेकुआ) और चना का साग पहुंचाने जा रहा था. दोनों अविवाहित थे. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है. घटना के बाद दोनों मृतक के घरों के अलावा घटना को लेकर इलाके में शोक की लहर है. घोघा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि हाइवा व बाइक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

