– राहगीरों को मिलने लगा पीने का पानी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
वार्ड नंबर 30 में पिछले 15 दिनों से एक साथ दो प्याऊ खराब थे. इससे राहगीरों को पानी की दिक्कत हो रही थी. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पार्षद अभिषेक मिश्रा से की और इसको दुरुस्त कराने का अनुरोध किया. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना निगम द्वारा गठित क्यूआर टीम को दी. इस पर फौरन कार्रवाई हुई. सोमवार को टीम ने हनुमान मंदिर और शिव मंदिर के पास के प्याऊ को दुरुस्त किया.दोनों प्याऊ दुरुस्त होने के बाद लोगों को पानी मिलने लगा. पार्षद ने बताया कि एक प्याऊ का जलस्तर गिर गया था. जबकि, दूसरे के स्टार्टर में खराबी आ गयी थी. बीते 15 दिनों से लगातार पानी नहीं मिलने से परेशानी हो रही थी. बता दें कि बीते कुछ दिनों से प्याऊ का जलस्तर गिरने की समस्या लगातार सामने आ रही है. गर्मी के कारण जलस्तर गिरने लगा है. इसी कारण से परेशानी हो रही है. हालांकि, पेयजल को लेकर कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए नगर आयुक्त की ओर से अलग-अलग वार्ड के लिए क्यूआर टीम गठित की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

