सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा के तेज बहाव में बह रही एक वृद्ध महिला की जान बुधवार को दो किशोरों की साहसिक कोशिश से बच गयी. अमरपुर थाना क्षेत्र सुरहा गांव के ज्योतिष महतो की पत्नी मुगो देवी गोपाष्टमी पर बुधवार की सुबह अजगैवीनाथ मंदिर घाट गंगा स्नान करने आयी थी. स्नान से पहले वह मुरली पहाड़ी के समीप शौच के लिए गयी और बाद में गंगा का जल छूने किनारे पहुंची. अचानक पैर फिसलने से वह गंगा की तेज धारा में बहने लगी. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग घबरा गये. गंगा की धार उन्हें बहा कर नमामि गंगे घाट की ओर ले गयी. वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने शोर मचा कर सहायता की पुकार लगायी. उसी वक्त घाट पर स्नान कर रहे नप क्षेत्र के शंभू मंडल का पुत्र धर्मेंद्र कुमार(12) और गुरुदेव मंडल का पुत्र छोटू कुमार(10) ने बिना किसी भय के गंगा में छलांग लगा दी. दोनों किशोरों ने तेज लहरों से संघर्ष कर महिला तक पहुंच सुरक्षित किनारे तक खींच लाये. घाट पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और तालियों से दोनों किशोरों का हौसला बढ़ाया. कई श्रद्धालु भावुक होकर बोले कि यह दोनों बच्चे आज सच्चे देवदूत बन कर आये हैं, जिन्होंने गंगा में बहती एक जान को मौत के मुंह से निकाल लिया. मुगो देवी को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार कराया. वह पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्होंने दोनों बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ईश्वर ने इन्हीं दोनों के रूप में मेरी जान बचायी है. अगर यह न होते, तो मैं गंगा में बह जाती.
वृद्ध की संदिग्ध स्थिति में अरहर खेत में मिला शव
कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पदमपुर गांव के सामने एनएच-80 के किनारे स्थित एक अरहर खेत से पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान पदमपुर गांव के राज किशोर रविदास (65) के रूप में हुई है. मृतक के गले में गमछा लपेटा था. परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर में घर से निकला था. देर शाम घर नही पहुंचने पर चारों तरफ खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल पाया. बुधवार की शाम में खोजने के क्रम में अरहर खेत में शव देखा गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्यामला कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. अरहर के खेत से शव बाहर निकाला गया. एफएसएल की टीम ने नमूना एकत्रित किया. परिजनों के अनुसार किसी से दुश्मनी नहीं थी. ग्रामीणों के अनुसार मृतक के घर पाठा कटा था. वह पहाड़िया टोला में देसी शराब लेने निकला था. घर नहीं पहुंचने पर परिजन कयास लगा रहे थे कि शराब के नशे में व शराब के साथ पुलिस ने पकड़ लिया होगा. कही कोई सूचना नहीं मिलने पर लगातार खोजबीन कर रहे थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच में मामला स्पष्ट होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

