21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए भागलपुर की दो शिक्षिकाओं का चयन

पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर सूबे के विभिन्न जिलों से शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा

पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर सूबे के विभिन्न जिलों से शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए राज्य के कुल 72 शिक्षकों का चयन किया गया है. ऐसे में अपनी शिक्षा के दीपक से समाज का अंधकार मिटाने वाली भागलपुर की दो शिक्षिकाओं ने इस सूची में आकर जिले नाम पूरे राज्य में रोशन करने जा रही हैं. इनमें नवगछिया के तेतरी पकड़ा स्थित रामधारी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में कार्यरत डाॅ अमृता कुमारी और नाथनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय शंकरपुर चौवनीया की डॉ शालिनी कुमारी शामिल हैं. दोनों ही विशिष्ट शिक्षिकाएं एक दशक से शिक्षा की दुनिया में अपने नवाचारों और कुछ नया करने की शैली से बच्चों के बीच नई ऊर्जा और उत्साह भर रही हैं.

सम्मान पाना हमारे लिए गर्व – डॉ अमृता

रामधारी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में कार्यरत गोपालपुर सैदपुर निवासी डाॅ अमृता कुमारी ने बताया कि 2015 अप्रैल से लेकर आज तक बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले यही प्रयास रहता है. विभाग ने बेहतर प्रर्दशन को देखते इस सम्मान के लिए चयन किया, इससे उत्साहित हूं. डॉ अमृता के पढ़ाने का तरीका बेहद अनोखा है.

सम्मान मिलने से बढ़ता है हौसाला – डॉ शालिनी

मध्य विद्यालय शंकरपुर चौवनिया नाथनगर में कार्यरत डॉ शालिनी कुमारी फरवरी 2014 से इस विद्यालय में कार्यरत हैं. जनवरी 2025 से विशिष्ट शिक्षिका के रूप में भी इसी विद्यालय में अपनी सेवा दे रही हैं. अपने वर्ग कक्ष में बच्चों को बहुत ही अधिक रोचक तरीके से पढ़ाती हैं. बच्चियों के व्यक्तिगत साफ-सफाई एवं माता को भी स्वास्थ्य एवं स्वस्थ रहने की जानकारी देती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel