10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news नगरपारा गांव में एक साथ निकाली दो अर्थी

नगरपारा गांव में सोमवार को एक ही साथ दो अलग-अलग पारिवारिक सदस्यों की अर्थी निकाली गयी.

नगरपारा गांव में सोमवार को एक ही साथ दो अलग-अलग पारिवारिक सदस्यों की अर्थी निकाली गयी.मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम बकाया रुपया मांगने के विवाद में हुई मारपीट में जख्मी विक्की सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. मृतक की चचेरी भाभी पांडव सिंह की पत्नी निर्मला देवी (45) को विलाप करते समय रविवार को हार्ट अटैक आ गया. परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है. मृतका को पहले से ही हार्ट में परेशानी थी. मारपीट में जख्मी मृतक का चचेरा भाई दशरथ सिंह का पुत्र अरुण सिंह अभी इलाजरत है. दोनों शव का अंतिम संस्कार बलाहा गंगाघाट पर सोमवार की शाम हुआ. विक्की सिंह को छोटे पुत्र गोलू कुमार सिंह ने मुखाग्नि दी. निर्मला देवी को पुत्र अतुल कुमार सिंह ने मुखाग्नि दी है. दो लोगों की मृत्यु से घर में कोहराम मच गया है. मृतक की मां नर्मदा देवी, पुत्र रौशन कुमार सिंह, पुत्री नेहा व पत्नी समेत अन्य पारिवारिक सदस्यों का रो-रोकर हाल बेहाल है. ग्रामीण विक्की सिंह हत्याकांड मामले के आरोपित को कड़ी सजा देने का मांग कर रहे हैं. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

टॉप टेन में शामिल कुख्यात सिंटू यादव गिरफ्तार

टॉप टेन में शामिल कुख्यात हत्याकांड के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित राजधर यादव हत्याकांड में पांच वर्षों से फरार चल रहे आरोपित गोपालपुर थाना के लत्तरा का सिंटू यादव है. सिंटू यादव कुख्यात आरोपित छोटुआ यादव का भाई है. राजधर यादव की अपराधियों ने घर में घूस कर गोली मार कर हत्या कर दी थी. पत्नी के बयान पर गोपालपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें सिंटू यादव नामजद आरोपित था. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार किया था. छोटुआ यादव व उसके पिता रामरत्ती यादव को सजा हो चुकी है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने सिंटू यादव को खरीक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गोपालपुर थाना में आरोपित का आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपित के विरुद्ध गोपालपुर थाना में 2010 में हत्या की प्राथमिकी दर्ज है. 2016 में जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज है. नवगछिया थाना में लूट की प्राथमिकी 2016 में दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel