सुलतानगंज बैकटपुर गंगापुर बिसौनी रेलवे लाइन के दक्षिण स्थित प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय मासिक संतमत सत्संग का वार्षिक आयोजन मंगलवार को भक्तिमय वातावरण के बीच संपन्न हो गया. दूसरे दिन सुबह से ही सत्संग स्थल पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. दूर-दराज गांवों से आए भक्तों ने आध्यात्मिक प्रवचन, भजन और कीर्तन के बीच आत्मिक शांति और दिव्य आनंद का अनुभव किया. सत्संग में आए संत-महात्माओं ने प्रवचन के दौरान मनुष्य जीवन की सार्थकता, ईश्वर प्राप्ति का मार्ग और गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला. कहा कि मनुष्य योनि ईश्वर को पाने और आत्मज्ञान प्राप्त करने का सर्वोत्तम अवसर है. नियमित ध्यान, नाम-जाप और सदाचारपूर्ण जीवन से संसारिक दुखों से मुक्ति पाई जा सकती है. सत्संग स्थल लगातार भक्ति-रस से सराबोर रहा और वातावरण में आध्यात्मिक संगीत की मधुर ध्वनि गूंजती रही. कार्यक्रम में कुप्पाघाट आश्रम से गुरु चरण सेवी स्वामी प्रमोद जी महाराज, सुलतानगंज सत्संग मंदिर के पूज्य स्वामी रघुनंदन जी महाराज, स्वामी जवाहर बाबा, बिंदु बाबा, रमेश बाबा, गुरुदेव बाबा सहित अनेक साधु-संतों ने क्रमवार प्रवचन देकर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान किया. पूर्व पार्षद मनोज कुमार ने बताया कि समापन दिवस पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. भंडारे में ग्रामीणों की उत्साहित भागीदारी देखने को मिली. आयोजन की सफलता में सुबोध साह, विपिन यादव, उमेश शर्मा, उदित मंडल, कुमोद यादव, मोहन पासवान सहित कई स्थानीय ग्रामीण लगातार सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

