– टीएमबीयू के एक प्रभारी प्राचार्य को फोन कर शिक्षक संगठन के सदस्यों की लिस्ट मांगी, इनकार पर काटा फोन- टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के पीएफ खाते की रकम पर थी साइबर अपराधी की नजर
वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू के दो कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सहित सभी शिक्षक संगठन साइबर ठगी से बाल-बाल बच गये. मुख्यालय से दूर एक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को खुद को सीआइडी के अधिकारी बता कर सोमवार को किसी ने मोबाइल पर फोन किया. कुछ देर के लिए प्राचार्य समझ नहीं पायीं. उनके द्वारा प्रभारी प्राचार्य से कॉलेज के शिक्षक संघ की सूची मांगी जा रही थी. बार-बार जल्द सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा जा रहा था. प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज में शिक्षक संगठन भंग हो चुका है. कोई शिक्षक संघ नहीं है. इसके बाद फोन काट दिया. इस बारे में दूसरे शिक्षकों से बात की गयी. प्राचार्य ने आशंका जताया है कि साइबर अपराधी द्वारा इस तरह का फोन किया गया. इस फोन के बाद से दूसरे कॉलेज के भी प्राचार्य व शिक्षक संगठन अलर्ट है.पीएफ खाते की राशि को वेतन खाते में करवा दिया ट्रांसफर
दूसरी तरफ टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे साइबर ठगी से बचे. बताया जा रहा है कि 12 मार्च को उनके पीएफ खाता से किसी ने वेतन खाता में 25 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया था. बैंक से अपने खाता में 25 लाख रुपये स्थानांतरण कराना चाहता था. प्रो पांडे ने कहा कि मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. बैंक मैनेजर ने उन्हें बात कर बताया कि आपके वेतन खाते में पीएफ खाते से 25 लाख रुपये आया हुआ है. अब इसे वेतन खाता से कोई अपने खाते में ट्रांसफर करना चाहता है. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि मामले को लेकर बैंक मैनेजर से बात होने के बाद सभी ट्रांजेक्शन रोका गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है