10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

ठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई.

छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने छठ के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति के सदस्यों और संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श किया और कई निर्देश दिये. सुरक्षा, स्वच्छता, बिजली-पानी, नौका से गंगा घाटों में सुबह-शाम निगरानी करने और मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये. भारी वाहनों को फोरलेन से परिचालन पर रोक लगाने व एनएच निर्माण कंपनी को शहर में शीघ्र सड़क मोटरेबल बनाने व पूजा के दिन कार्य बंद रखने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ-1 कल्याण आनंद, नप अध्यक्ष संजीव कुमार, बीडीओ राजीव रंजन, सीओ सुप्रिया, एईई दीपक चौधरी, थानाध्यक्ष कहलगांव श्यामला कुमार, शिवनारायणपुर राजेश कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

एसडीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, दिये कई निर्देश

महापर्व छठ को लेकर एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने अधिकारियों के साथ स्टीमर से कहलगांव स्थित एलसीटी घाट, पंपू घाट, कालीघाट,चारोंधाम घाट और बाबू टोला घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने नगर प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों को घाटों की साफ-सफाई, मजबूत बैरिकेडिंग व प्रकाश की व्यवस्था सुदृढ़ करने का सख्त निर्देश दिया. हिदायत दी कि श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सभी घाटों पर दंडाधिकारी, पर्याप्त पुलिस बल, एसडीआरएफ टीम की तैनाती सहित सुरक्षा की सभी तैयारी सुनिश्चित करें. आस्था के इस महापर्व पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सफाई और सुरक्षा को लेकर आवश्यक कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है और अधिकारी समय-समय पर स्थल का निरीक्षण करेंगे. मौके पर एसडीपीओ-1 कल्याण आनंद, बीडीओ राजीव रंजन, सीओ सुप्रिया, एईई दीपक चौधरी, थानाध्यक्ष श्यामला कुमार सहित शासन प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ट्रैक्टर ने टोटो में मारा धक्का, चार घायल रेफर

शाहकुंड-अमरपुर मुख्य मार्ग के ब्लाॅक गेट के समीप शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टोटो को धक्का मार दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टोटो पर सवार बांका जिला अमरपुर थाना क्षेत्र के विदनचक गांव के कपिल साह, फौदी साह, दिलखुश कुमार व सुनीता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने चारों जख्मी को शाहकुंड सीएचसी ले गये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों के अनुसार टोटो पर सवार सुल्तानगंज से गंगा स्नान कर घर जा रहे थे. ट्रैक्टर के धक्के से घायल हो गये, अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. ट्रैक्टर स्थानीय हैं और उसका चालक फरार हो गया है. थानाध्यक्ष अनिल साव ने बताया कि ट्रैक्टर और टोटो को जब्त कर जख्मी के बयान पर आगे की कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel