जोगसर थाना क्षेत्र के खलिफाबाग चौक पर देर रात दो भाइयों के साथ मारपीट कर अज्ञात बदमाशों ने एक हजार रुपये लूट लिये. पीड़ित ने बताया कि रात्रि एक बजे आठ से दस युवक आकर हमला कर दिया. पूरी वारदात चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आवेदन लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि खलिफाबाग चौक पर आए दिन असामाजिक तत्व दुकानदारों और ग्राहकों से मारपीट करते हैं, जबकि थाना चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित है.
जबरन वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप
जोगसर थाना क्षेत्र के राधा रानी सिन्हा रोड स्थित एक निजी कंपनी के सर्विस सेंटर संचालक आशीष कुमार रंजन ने अज्ञात युवकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर बताया कि हबीबपुर थाना क्षेत्र के चमेलीचक कब्रिस्तान टोला के कुछ युवक प्रतिदिन उनके सर्विस सेंटर पर आकर जबरन वीडियो बनाते हैं और मना करने पर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हैं. कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में भी घुसकर वीडियो बनाया जाता है. विरोध करने पर मारपीट की धमकी दी जाती है. संचालक का कहना है कि इन हरकतों से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है. जोगसर थाना पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है.
ट्यूशन से लौट रहे छात्र के साथ मारपीट, स्कूटी क्षतिग्रस्त
जोगसर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर आदमपुर निवासी बासुकीनाथ शर्मा ने चार अज्ञात युवकों पर पुत्र के साथ मारपीट करने और स्कूटी तोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने थाना में आवेदन देकर बताया कि उनका पुत्र प्रतिदिन ट्यूशन पढ़ने जाता है. 17 अक्तूबर की शाम ट्यूशन से लौटने के दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया और गंभीर रूप से पिटाई कर दी. इस दौरान बदमाशों ने उसकी स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद से परिवार दहशत में है. पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

