औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पांच लीटर देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मीराचक में छापेमारी कर पुलिस ने चार लीटर देसी शराब के साथ मीराचक निवासी राजेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि रानी तलाब में छापेमारी कर पुलिस ने एक लीटर देसी शराब के साथ अंजना देवी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
शराबी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के काजीचक में शराब पी कर पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने पति चंदन साह को गिरफ्तार कर लिया है. चंदन साह की पत्नी के उसके विरुद्ध शराब पी कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी मिली है कि चंदन साह अक्सर शराब पी कर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. रविवार की रात्रि में भी चंदन शराब पी कर घर आया और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. किसी तरह चंदन की पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर चंदन भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर धर दबोचा. चिकित्सकीय जांच में चंदन शराब के नशे में धुत्त पाया गया है. सोमवार की शाम चंदन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

