20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: ट्रेनी डीएसपी पर हमला मामले के दो आरोपित ने किया सरेंडर

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोलाखुर्द गांव में विगत 9 दिसंबर 2024 को हुई थी घटना, कई सिपाही हुए थे जख्मी

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोलाखुर्द गांव में विगत 9 दिसंबर 2024 को हुई थी घटना, कई सिपाही हुए थे जख्मी

संवाददाता, भागलपुर

जगदीशपुर थाना के कोलाखुर्द गांव में 9 दिसंबर 2024 को ट्रेनी डीएसपी और उसकी टीम पर हुए हमला के मामले के दो आरोपितों ने कोर्ट के समक्ष बुधवार को सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वाले दो आरोपितों में श्रवण यादव और बमबम यादव हैं. मामले काे लेकर ट्रेनी डीएसपी विशाल आनंद की ओर से जगदीशपुर थाना में कांड संख्या 271/24 दर्ज किया गया था. इसमें सरकारी कार्य में बाधा, हत्या का प्रयास और जब्त ट्रैक्टरों को छुड़ाकर भागने का आरोप लगाया गया था. सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने के बाद दोनों आरोपितों को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

9 दिसंबर 2024 को ट्रेनी डीएसपी सह जगदीशपुर थानाध्यक्ष विशाल आनंद को सूचना मिली थी कि कोलाखुर्द गांव में बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को देते हुए वह थाना के पदाधिकारी और बलों के साथ मौके पर पहुंचे. इसी क्रम में करीब 20-25 लोगों ने जिसमें कुछ महिलाएं भी थी उन्होंने पुलिस की टीम को घेर लिया और उन पर हमला कर जानलेवा हमला कर रॉड-बल्ले से प्रहार किया और पथराव भी किया. पुलिस द्वारा जब्त ट्रैक्टर को अपने साथ लेकर चले गये थे. इस पर ट्रेनी डीएसपी द्वारा बैकअप फोर्स मंगाया गया. इसे देख हमलावर वहां से भाग खड़े हुए. वहीं मामले में पुलिस ने स्थानीय चौकीदार से पूछताछ कर आरोपितों की पहचान की. जिसमें एक महिला और दो पुरुष को उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया. फरार आरोपितों के विरुद्ध नामजद और अज्ञात केस दर्ज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel