– भाजपा ने सहयोगी दलों के साथ निकाली यात्रा, 60 मीटर लंबा तिरंगा रहा आकर्षण में
वरीय संवाददाता, भागलपुर
पहलगाम आतंकी हमला के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की जांबाजी को नमन करने के इरादे से भाजपा ने गठबंधन के साथी दल व आम जनता के सहयोग से तिरंगा यात्रा निकाली. भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने नेतृत्व में तिरंगा यात्रा जिला स्कूल से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई घंटाघर चौक पहुंची. यात्रा में जदयू, सामाजिक संगठनों, समितियों और विभिन्न वर्ग के लोगों ने एकता का संदेश देते हुए राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा का परिचय दिया. यात्रा में भारत माता की जीवंत झांकी,लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ सेना के शौर्य का चित्र और बैंड खास आकर्षण का केंद्र रहा. यात्रा में 60 मीटर लंबा तिरंगा को लोगों ने खूब सराहा.भाजपा प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने कहा कि हमारे जवान सीमा पर खड़े होकर दिन रात देश की सेवा कर रहे हैं, उनका उत्साहवर्धन करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है. आज भागलपुर के नागरिकों ने एकता और देशप्रेम का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है वह प्रेरणादायक है. जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प और भारतीय सेना के पराक्रम का प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर न केवल एक सैन्य कार्रवाई, बल्कि भारत की नयी सुरक्षा नीति और आतंकवाद के खिलाफ नई हकीकत के रूप में सामने आया है. जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा की हमारे देश के जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल अंजाम दिया है. पीरपैती विधायक ई ललन पासवान ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य सेना के वीर जवानों को सम्मान देना और देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना रहा.
यात्रा में नभय चौधरी, अभय वर्मन, रोहित पांडे, डॉ प्रीति शेखर, राजीव मुन्ना, रूबी दास, प्रो किरण सिंह,अभय घोष, राजकिशोर गुप्ता, मुकेश सिंह,अंजना प्रकाश,वंदना तिवारी,आलोक सिंह बंटू,देवेंद्र चौधरी, योगेश पांडे, उमाशंकर, नितेश सिंह, प्रणव दास, राजेश टंडन, श्वेता सुमन, डॉली मंडल, रूपारानी साह, अभिमन्यु राम,अश्वनी जोशी मौंटी,दीपक सिंह,शरद सलापुरिया, प्राणिक वाजपेई, विनोद सिन्हा, प्रदीप जैन, चंदन ठाकुर, अमरदीप साह, गोपाल मंडल,मो सहाबुद्दीन, नंदकिशोर हरि,वार्ड पार्षद नंदिकेश संडालिया, अमित ट्विंकल,ओम भास्कर,उमा भूषण तांती, दीपक साह, अमृतलाल, सोमनाथ शर्मा,निरंजन चंद्रवंशी,बैधनाथ मंडल, श्वेता सिंह,मनीष सिंह,मनीष दास,लीना सिन्हा, माला सिंह,मो कुर्बान शेख,ओमप्रकाश मंडल,सरस्वती दास, विजय कुशवाहा, प्रदीप कुमार,चंदन चंद्राकर,ओमप्रकाश उपाध्याय, श्रीकांत कुशवाहा, रिंकू वर्मा, सज्जन अवस्थी, प्रतिक आनंद,नीतू सिंह,प्रीति पांडे, विकास कर्ण,भोला मंडल,आशीष पांडे,कुंदन गौतम सिन्हा, चंदन पांडे, कुंदन सिंह, अक्षय आनंद मोदी, कुमारी,शरद वाजपेई, संगीता सिन्हा,मुरारी पासवान, जयप्रकाश यादव,दीपक कुमार, अनुज झा,मनीष,गंगेश, नीतीश कुमार, राजकुमार यादव, नीलकमल,नीरज चौधरी, सूरज जायसवाल, ओमप्रकाश तिवारी,नविन चिंटू,वीनू बिहारी, दिलीप जायसवाल,संजय हरि, मनोज हरि, दिनेश मंडल, विकास चौहान,रामनाथ पासवान, प्यारे हिन्द, संदीप शर्मा,सुनील सिंह,नीतू कुमारी,मनीष यादव, सुमित श्वाशवत, सुबोध सिंह, मनीष मिश्रा सहित पार्टी कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है