समाज कल्याण विभाग की ओर सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की मासिक राशि 400 से बढ़ाकर 1100 कर दी गयी है. इसी के तहत पेंशन की द्वितीय किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, डीपीओ, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, डीआरडीए के डायरेक्टर एवं पुराने पेंशनधारियों ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी और जिला परिषद अध्यक्ष ने पुराने पेंशनधारियों को शॉल एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया.
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के 3,20,076 पेंशनधारियों के खाते में कुल 35 करोड़ 70 लाख 39 हजार 300 की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से भेजी गयी है. जिलाधिकारी ने पेंशनधारियों से अपने मोबाइल पर प्राप्त राशि की जांच करने की अपील भी की. उन्होंने बताया कि जिले में पेंशनधारियों से संबंधित कई योजनाएं हैं.
पेंशन योजना और लाभुक
इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना : 1,12,062 लाभार्थीमुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना : 1,31,954 लाभार्थीइंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना : 15,912 लाभार्थीलक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना : 23,205 लाभार्थीइंदिरा गांधी निशक्तता पेंशन योजना : 2,590 लाभार्थीबिहार निशक्तता पेंशन योजना : 34,353 लाभार्थीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

