25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

bhgalpur news. जिले में कई डॉक्टरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

स्वास्थ्य विभाग की ओर से भागलपुर समेत पूरे बिहार के विभिन्न जिले में 65 डॉक्टरों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

स्वास्थ्य विभाग की ओर से भागलपुर समेत पूरे बिहार के विभिन्न जिले में 65 डॉक्टरों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गयी. इनमें जेएलएनएमसीएच के सह प्राध्यापक डॉ दीपक कुमार को शिवहर का सीएस बनाया गया. पीएचसी हरपुर शाहकुंड के आयुष चिकित्सक डॉ कुंदन कुमार को चिकित्सा विज्ञान संस्थान मोहनपुर दरभंगा भेजा गया. जेएलएनएमसीएच के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ कमलेश कुमार को सदर अस्पताल भागलपुर भेजा गया. वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज के डॉ चंद्रशेखर चौधरी को जेएलएनएमसीएच के एसएनसीयू भेजा गया. डेंटल काॅलेज नालंदा की स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति प्रसाद को जिले के पीएचसी जगदीशपुर भेजा गया. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के डॉ विजयेंद्र कुमार शर्मा को जेएलएनएमसीएच के टीबी एंड चेस्ट विभाग में ट्रांसफर किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा जमुई के डॉ खुशहर आजमी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड भेजा गया. जेएलएनएमसीएच के सर्जरी विभाग के सह प्राध्यापक डॉ रियाजुद्दीन अहमद को नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज किशनगंज से डॉ सुदर्शन को पीएचसी नाथनगर भेजा गया. इधर, उच्चतर अध्ययन करने वाले चिकित्सकों की अवधि पूरी होने पर पदस्थापित किया गया. इनमें डॉ आशुतोष कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में, डॉ कुमारी तनुजा व डॉ स्नेहा भूषण को सदर अस्पताल भागलपुर, डॉ अजय प्रताप को जेएलएनएमसीएच भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel