भागलपुर.
जिले से हज यात्रा 2025 के तहत 145 लोगों ने हज के लिए फॉर्म भरा है. इसके लिए सभी यात्रियों ने निर्धारित राशि भी हज कमेटी को भेज दी है. हाजी उमर फारूक, हाजी शहाबुद्दीन, मौलाना असजद नजरी नजर व हबीब मुर्शिद खां ने बताया कि 13 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मोजाहिदपुर स्थित हाजी इम्तियाज के इंस्टीट्यूट हॉल में लोगों को हज से संबंधित जानकारी दी जायेगी. 20 अप्रैल को भी निर्धारित समय से ही जामा मस्जिद चंपानगर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा. अन्य स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, तो उसकी सूचना बाद में दी जायेगी.महिलाओं ने किया जीण भवानी माता का मंगलपाठ, उमड़े श्रद्धालु
श्री जीण भवानी सेवा समिति की ओर से चैत्र नवरात्रि शुक्ल पक्ष की महाअष्टमी तिथि पर शनिवार को बुधिया गली स्थित जीण माता मंदिर में ज्योत संग श्री जीण मंगलपाठ का आयोजन किया गया. 100 से अधिक महिलाओं ने मां जीण भवानी का मंगलपाठ किया. वाचक हेमंत पाराशर राजस्थानी एवं तान्या अग्रवाल ने भजन प्रस्तुत किया. अध्यक्ष पवन कुमार डोकानियां, उपाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा पाराशर, महासचिव अरुण कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष विजय शर्मा मेहन्दी, सचिव अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपसचिव पिंकी बागोरिया, अरुण डोकानियां, अभिषेक डोकानियां, विनोद डोकानियां, लड्डू गोपाल डोकानियां, रतन शर्मा, सज्जन भाटोलिया, मनोज शर्मा, सुनील शर्मा, महेश शर्मा, मधु डोकानियां, मधुलता डोकानियां, शिखा डोकानियां, सुनीता डोकानियां, रीना डोकानियां, लक्ष्मी बर्मा, अनिता रामूका, लक्ष्मी डोकानियां आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

