ट्रेन में यात्रियों से छीना-झपटी व लूटपाट करने वाले गिरोह का जगदीशपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई के तहत पुलिस ने दीननगर पुरैनी के मो सेराज उर्फ मो सोनू को 18.96 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मो सेराज उर्फ सोनू पुरैनी रेलवे हॉल्ट के पास ब्राउन शुगर की बिक्री करता है और ट्रेन यात्रियों से छीना-झपटी व लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहता है. सूचना पर अनुमंडल दंडाधिकारी के आदेशानुसार सीओ सतीश कुमार को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया. उनके नेतृत्व में थानाध्यक्ष अभय शंकर के साथ पुलिस टीम ने छापेमारी के लिए पुरैनी पहुंची. वहां पहुंचने पर सूचना मिली कि मो सोनू अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ जगदीशपुर की ओर निकल चुका है. पुलिस ने पुरैनी पुल के पास वाहनों की सघन जांच शुरू की. इस दौरान दो बाइक पुरैनी बाजार से जगदीशपुर आती दिखी. पुलिस को देखते ही एक बाइक पर सवार तीन युवक बाइक मोड़ कर भाग निकले, जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन युवकों में दो युवक पीछे से उतर कर फरार हो गये. दूसरी बाइक चला रहे युवक को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से 18.96 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक की पहचान मो सेराज उर्फ मो सोनू के रूप में हुई. पूछताछ में उसने भागे अपने अन्य साथियों का नाम बताया. जगदीशपुर पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार मो सोनू ने पूछताछ में कबूल किया कि उसके गिरोह में कुल छह लोग शामिल हैं, जिनमें योगीवीर के बादल साह, दीननगर पुरैनी के मोनू, मो जाहूल, राहुल कुमार और राजू शामिल हैं. यह गिरोह योगीवीर से पुरैनी तक मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री करते है तथा राहगीरों और ट्रेन यात्रियों से छीना-झपटी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि गिरफ्तार मो सेराज उर्फ सोनू के पास से बरामद ब्राउन शुगर जब्त कर लिया गया है तथा उसकी बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

