सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सुलतानगंज -मुंगेर मुख्य सड़क कमरगंज -गनगनियां के बीच ट्रैक्टर व हाइवा में भीषण टक्कर में ट्रैक्टर चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया. कमरगंज के बिजुली मंडल दो पुत्रों के साथ निजी ट्रैक्टर से खेत में काम कर मंझली बांध के रास्ते मुख्य सड़क एनएच से घर कमरगंज जा रहे थे. तेज गति से आ रहे अज्ञात हाइवा ने धक्का मार दिया. धक्का लगने से बिजुली मंडल व उनके दो पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना में ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे घायल अवस्था में पिता व दो पुत्रों को उठा कर निजी क्लिनिक ले गये. तीनों का प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पुत्र को घर भेज दिया. गंभीर रूप से घायल पिता को भागलपुर रेफर कर दिया. रेफर घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया ऐसी कोई सूचना थाना को नहीं है.
ट्रैफिक पुलिस की तैनाती
सुलतानगंज थाना परिसर में आयोजित एसएसपी हृदय कांत के जन संवाद में लोगों ने सुलतानगंज में जाम समस्या समाधान के अनुरोध पर सोमवार को सुलतानगंज मुख्य चौक पर जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मुख्य चौक पर लगने वाले जाम को देखते एक पुलिस पदाधिकारी के साथ दो जवानों की तैनाती की गयी है. एसएसपी के इस पहल से लोगों ने खुशी व्यक्त की है.
गेहूं फसल बर्बाद कर देने सहित अन्य आरोप में केस दर्ज
सुलतानगंज कमरगंज के कृष्णा कुमार ने गेहूं की फसल बर्बाद करने, मारपीट, गाली गलौज व रखे नकदी व गले में पहने सोना का चक्ती ले लेने की शिकायत कर मामला दर्ज कराया है. मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते पीड़ित ने बताया कि मेरी जमीन कस्बा मौजा में है. गेहूं फसल जोत कर बर्बाद कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.दंपती जख्मी
सुलतानगंज शिवनंदनपुर में मारपीट में दंपती घायल हो गये. घायल भीम कुमार (32) एवं मनीषा देवी गंभीर घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. चिकित्सक के प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया.
शराब के साथ नाबालिग लड़का पकड़ाया
सुलतानगंज दिलगौरी मोहल्ला के एक नाबालिग लड़का को थाना पुलिस ने देसी शराब के साथ पकड़ा. पकड़े गये युवक की निशान देही पर उसके आवास से 28.5 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने नाबालिग को न्यायालय भेज दिया.मारपीट करने का आरोप, केस दर्ज
सुलतानगंज गंगापुर वार्ड 23 में दो ममेरा भाई पर मारपीट, गाली गलौज, जान मारने की धमकी का मामला पीड़िता ने दर्ज कराया. पीड़िता रानी कुमारी ने थाना को बताया कि नामजद ने मारपीट कर जान मारने की धमकी दी है. पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.आवारा पशु ने एक व्यक्ति को किया घायल
सुलतानगंज बाजार में एक आवारा पशु ने एक व्यक्ति को पटक कर घायल कर दिया. अपने घर कुल्हड़िया से सुलतानगंज बाजार आये रियाजउद्दीन को बाजार में घूम रहे आवारा पशु ने पटक कर घायल कर दिया. घायल को रेफरल अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

