पुलिस द्वारा चालान काटे जाने के विरोध में सोमवार की सुबह शहर के कुछ टोटो चालकों ने स्टेशन परिसर में आक्रोश व्यक्त किया है. चालक आधे घंटे तक आक्रोश प्रदर्शन करते रहे. टोटो चालकों ने बताया कि इन दिनों पुलिस द्वारा बात-बात पर चालान काटा जा रहा है. कभी भी चालान तीन हजार रुपये से कम नहीं होता है. कभी-कभार चालान की रकम सात हजार रुपये से भी अधिक होती है. चालकों ने बताया कि कई टोटो चालकों का रोजाना चालान कट जाता है. चालान के बाद उनलोगों को किसी भी प्रकार की प्राप्ति रसीद भी नहीं दी जाती है. रोजाना बड़ी रकम चालान के रूप में दे देने के बाद उनलोगों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो जाती है. हालांकि टोटो चालक ने किसी पदाधिकारी से शिकायत नहीं की है. कुछ देर आक्रोश प्रदर्शन करने के बाद टोटो चालक मौके से चले गये. इधर ट्रैफिक पुलिस ने किसी भी प्रकार के प्रदर्शन की सूचना से इनकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

