भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में अंतर प्रमंडल स्तरीय विद्यालय अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार से शुरू होगी. फाइल मुकाबला 26 नवंबर को खेला जायेगा. उधर, टर्फ विकेट सहित मैदान की तैयारी पूरी हो गयी है. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन दो मैच होगा. उद्घाटन मुकाबला मगध व सारण टीम के बीच होगा. जबकि दूसरा मैच पूर्णिया व तिरहुत टीम के बीच खेला जायेगा. प्रतियोगिता में कोशी, पटना, दरभंगा, मुंगेर की टीम भाग लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

