सूबे के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शामिल टीएनबी कॉलेज का कैंपस इन दिनों पशुओं का चारागाह बना है. बड़ी संख्या में कैंपस में भैंस प्रवेश कर घास चर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कैंपस में लगातार पशु प्रवेश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि टीएनबी कॉलेज में प्रवेश करने वाले मुख्य गेट से ही पशु कैंपस में पहुंच जाते हैं. मैदान को चारागाह बना रखा है. ऐसे में कैंपस से आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को अनहोनी का खतरा बना रहता है. उधर, कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दीपो महतो ने कहा कि मामले में निगरानी बरती जा रही है. प्रशासन इसे लेकर कार्रवाई करने के मूड में है. कहा कि पशु प्रवेश नहीं करे. इसे लेकर कॉलेज के मुख्य गेट को बंद रखा गया है. कुछ लोगों के कहने पर बाइक आने-जाने के लिए रास्ता दिया जाये. कहा कि ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग गेट पूरा खोलवा दिया होगा. ऐसे में पशु कैंपस में प्रवेश किया गया है. कैंपस में पशु प्रवेश नहीं करे इसकी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. इसे लेकर जल्द ही स्टाफ काउंसिल की बैठकर कड़ा निर्णय लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

