भागलपुर टीएमबीयू सेंट्रल लाइब्रेरी में संचालित बैचलर ऑफ लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन साइंस (बी-लिस) विभाग में पिछले कुछ दिनों से निदेशक नहीं है. ऐसे में परीक्षा फॉर्म भरने में छात्र-छात्राओं को दिक्कत आ रही है. इस बाबत शनिवार को कोर्स के दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं विवि पहुंच कर परीक्षा नियंत्रक से मिले. छात्रों का कहना था कि निदेशक के नहीं रहने के कारण परीक्षा फॉर्म पर फॉरवर्ड कौन करेंगे. जबकि परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 10 मार्च तक भरायेगा. विलंब शुल्क के साथ 11 से 12 मार्च तक फॉर्म जमा लिया जायेगा.
निदेशक की नियुक्ति को लेकर कुलपति कार्यालय में दिया आवेदन
बी-लिस के छात्र प्रवीण, कमेलश, गौरव कुमार, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी आदि ने बताया कि बैचलर ऑफ लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन साइंस व एम-लिस कोर्स के लिए निदेशक की नियुक्ति की मांग की गयी है. इसे लेकर कुलपति कार्यालय सहित रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू व सीसीडीसी कार्यालय में आवेदन दिया गया है. साथ ही छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की है. कहा कि विभाग में निदेशक के नहीं रहने के कारण परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी जाये.लाइब्रेरी में परीक्षा फॉर्म करें जमा – परीक्षा नियंत्रक
परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि लाइब्रेरी के छात्रों से कहा गया कि परीक्षा फॉर्म अपने विभाग में जमा कराये. फॉर्म रविवार को परीक्षा विभाग मंगाया जायेगा. कुलपति को मामले से अवगत कराया जायेगा. निर्देश आने के अनुसार काम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है