15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू के शिक्षकों को इसी माह मिल सकती है प्रोन्नति

टीएमबीयू के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. उन्हें इसी माह में प्रोन्नति मिल सकती है.

टीएमबीयू के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. उन्हें इसी माह में प्रोन्नति मिल सकती है. विवि के शिक्षकों को लंबे समय से प्रोन्नति का इंतजार है. बताया जा रहा है कि विवि के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा गुरुवार को शिक्षकों के प्रमोशन सहित कई एजेंडा को लेकर राज्यपाल से मिलेंगे. प्रमोशन, सिंडिकेट की बैठक, एकेडमिक काउंसिल की बैठक, वित्त समिति की बैठक, सीनेट बजट की बैठक सहित अन्य मामलों के निष्पादन के लिए राज्यपाल से अनुमति लेंगे. संभावना व्यक्त की जा रही है कि राज्यपाल से अनुमति मिल जाती है, तो इसी माह में ही प्रमोशन से संबंधित प्रक्रिया पूरी ली जायेगी. बताया जा रहा है कि 1996 व 2003 बैच के करीब दो सौ शिक्षक प्रोन्नति के इंतजार में है. जबकि विवि में प्रोन्नति को लेकर प्रक्रिया लंबे समय से की जा रही है. विवि के पूर्व कुलपति प्रो जवाहर लाल के कार्यकाल में उनके आवासीय कार्यालय में प्रोन्नति को लेकर प्रक्रिया शुरू की गयी थी. शिक्षकों से प्रमोशन संबंधित आवेदन व शैक्षणिक दस्तावेज भी लिया गया था. प्रभारी कुलपति को नीतिगत निर्णय लेने के लिए राज्यपाल से अनुमति लेनी होती है. ————————— राजभवन से अनुमति मिलते ही मंगायी जायेगी शिक्षकों की रिपोर्ट – विवि सूत्रों के अनुसार पूर्व कुलपति प्रो लाल ने प्रमोशन संबंधित दस्तावेज विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को (रेफरी) को गुप्त रूप से बाहर भेजा था. बताया जा रहा है कि शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार है. विवि प्रशासन शिक्षकों की रिपोर्ट जल्द मंगाने का काम करेगा. —————————- कर्मचारियों ने भी प्रमोशन देने की मांग की – विवि कर्मचारी सीनेट सदस्य रंजीत कुमार व कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने कहा कि विवि व कॉलेजों के कर्मचारियों को करीब 35 साल से प्रोन्नति नहीं दी गयी है. लंबे समय से कर्मचारी प्रोन्नति का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विवि में कई कुलपति आये. सभी ने प्रोन्नति देने के नाम पर केवल आश्वासन दिया. कर्मचारी नेता ने कहा कि 1985 के बाद से चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को प्रोन्नति नहीं दी गयी है. जबकि तृतीय वर्गीय कर्मचारी को एक बार एसओ में प्रोन्नति मिली है. जबकि प्रोन्नति को लेकर विवि में कई बार आवेदन भी दिया गया. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ———— कोट राज्यपाल से प्रमोशन सहित अन्य कई एजेंडा को लेकर प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा मिलेंगे. राज्यपाल से अनुमति मिलने के बाद प्रभारी कुलपति इसी माह में शिक्षकों को प्रोन्नति दे सकते है. उन्होंने प्रोन्नति को लेकर उन्हें दिशा-निर्देश दिया है. उनके निर्देश के आधार पर काम किया जा रहा है. प्रो रामाशीष पूर्वे, रजिस्ट्रार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel