वरीय संवाददाता, भागलपुर
सरकार ने टीएमबीयू काे छाेड़ कर राज्य के अन्य 12 परंपरागत विवि के लिए पेंशन का अनुदान जारी कर दिया है. उच्च शिक्षा निदेशक अजय यादव ने पत्र जारी किया है. जारी पत्र में शेष सभी परंपरागत विवि का जिक्र है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनवरी तक का उन विवि के लिए पेंशन की राशि जारी की है. सूची में टीएमबीयू का नाम नहीं है. सरकार ने पेंशन मद में 179 कराेड़ 35 लाख जारी किया है. विवि सूत्रों के अनुसार सरकार के करीब 300 कराेड़ जाे टीएमबीयू के अधिकारियाें ने फिक्सड डिपाेजिट कर दिया था, पेंशन राशि नहीं मिलने का कारण बताया जा रहा है. फिक्सड डिपोजिट ब्याज सहित लगभग 500 कराेड़ हाे चुके थे.एफडी के 500 करोड़ में से 212 करोड़ रुपये विवि ने सरकार को किया वापस
इस बाबत विवि ने करीब 212 कराेड़ रुपये सरकार काे वापस कर दिया है. 300 कराेड़ के फिक्स्ड डिपाेजिट में बड़ी राशि पेंशन मद की ही बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि विवि के करीब 2600 पेंशनर अपने पेंशन को लेकर परेशान हैं. पेंशनर मंच के संयोजक डॉ पवन कुमार सिंह ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि फिक्स्ड डिपाेजिट के विवाद के साथ ही उपयाेगिता प्रमाणपत्र समय पर नहीं देने के कारण भी टीएमबीयू का पेंशन अनुदान जारी नहीं किया गया. वहीं, पेंशनर संघर्ष मंच के सह संयोजक अमरेंद्र झा ने कहा कि वे मंगलवार काे विवि जायेंगे. पेंशन की राशि विवि के लिए जारी नहीं करने का कारण पूछा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है