भागलपुर स्थित तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय TMBU PAT(पैट परीक्षा) 2023 के रिजल्ट को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. एक छात्र ने आवेदन देकर दावा किया कि रिजल्ट में उसकी श्रेणी और वर्ग बदल दिया गया है. वहीं, छात्र राजद और एबीवीपी ने भी रिजल्ट में अनियमितताओं का आरोप लगाया है और परीक्षा परिणाम की पुनः जांच की मांग की है.
रिजल्ट में श्रेणी और वर्ग में बदलाव का आरोप
राजनीति विज्ञान के छात्र सौरभ कुमार ने परीक्षा नियंत्रक को आवेदन देकर बताया कि उसकी श्रेणी ओबीसी थी, लेकिन रिजल्ट में उसे एससी श्रेणी में डाल दिया गया. इसके अलावा, महिला वर्ग में उसका रिजल्ट जारी कर दिया गया, जिससे गड़बड़ी और स्पष्ट हो गई है.
छात्र संगठनों का प्रदर्शन, रिजल्ट रद्द करने की मांग
मंगलवार को छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार से मिला और परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की कि रिजल्ट को रद्द किया जाए और संशोधित रिजल्ट में पेपर वन एवं पेपर टू के प्राप्तांक को स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए.
छात्र संगठनों ने निम्नलिखित मांगें रखीं
- संशोधित रिजल्ट में नाम, क्रमांक संख्या, श्रेणी, पेपर वन और टू के अंक को स्पष्ट किया जाए.
- श्रेणीवार कट-ऑफ जारी किया जाए.
- वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर सार्वजनिक किए जाएं.
- मूल्यांकन प्रक्रिया को मुख्यालय से बाहर करवाया जाए.
पिछली परीक्षा में भी हुई थी गड़बड़ी, अब तक नहीं हुई जांच
ABVP के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय ने आरोप लगाया कि पिछली पैट परीक्षा में 16 ग्रेस अंक देकर कई छात्रों को पास किया गया था, लेकिन इसकी कोई जांच नहीं कराई गई. उन्होंने मौजूदा रिजल्ट में भी सुधार की मांग की और दोषियों पर कार्रवाई की अपील की.
ये भी पढ़े: बिहार में बन रहा देश का सबसे बड़ा अस्पताल, अब मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी होगी उपलब्ध
परीक्षा नियंत्रक का बयान
परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि छात्रों के आवेदन को पैट परीक्षा संचालन कमेटी के समक्ष रखा जाएगा. कमेटी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई होगी.