17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. नामांकन शुल्क क्षतिपूर्ति के लिए टीएमबीयू ने मांगे 26 करोड़ रुपये

टीएमबीयू ने नामांकन शुल्क क्षतिपूर्ति के लिए राज्य सरकार से 26 कराेड़ रुपये की मांग की है

टीएमबीयू ने नामांकन शुल्क क्षतिपूर्ति के लिए राज्य सरकार से 26 कराेड़ रुपये की मांग की है. इसमें अलग-अलग सत्र में पीजी, अंगीभूत काॅलेज व एफिलिएटेड काॅलेजाें में हुए नामांकन की राशि शामिल की गयी है. पीजी विभागाें के मद में दो करोड़ एक लाख 15 हजार, अंगीभूत काॅलेजाें के लिए 10 करोड़ 70 लाख 57 हजार और एफिलिएटेड काॅलेजाें के लिए 13 करोड़ 34 लाख 83 हजार 500 रुपये की मांग की है. इस बाबत रजिस्ट्रार प्राे रामाशीष पूर्वे ने राज्य सरकार को पत्र भेजा है. वर्ष 2023 से 2025 तक हुए नामांकन में हुई क्षतिपूर्ति की राशि शामिल की गयी है. प्रत्येक सेमेस्टर में 1500 रुपये प्रति छात्र और वर्षवार 3,000 रुपये प्रति छात्र की दर से राशि की मांग की गयी है. इसमें सिर्फ उन्हीं छात्र-छात्राओं के मद की राशि शामिल की गयी है, जिनकी कक्षा में उपस्थिति कम से कम 75 प्रतिशत रही है.

बिना शुल्क लिये नामांकन के बद ले मांगी राशि

बिहार सरकार ने वर्ष 2015 में स्नातक और पीजी में एक निश्चित काेटि की छात्राओं के लिए नि:शुल्क नामांकन की व्यवस्था की थी. बाद में इसे विस्तार दिया गया. फिर सभी वर्ग की छात्राओं और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति काेटि के छात्राें को भी नि:शुल्क रूप से नामांकन करने की इस योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. इसमें नामांकन शुल्क सरकार द्वारा देने की व्यवस्था की गयी. टीएमबीयू ने इसी निर्देश के अनुसार अब तक लिये नामांकन के बदले राशि की मांग की है.

किस मद में कितनी राशि मांगी

स्नातकोत्तर : सत्र 2023-25 के चाराें सेमेस्टर, 2024-26 के चाराें सेमेस्टर और 2025-27 के दाे सेमेस्टर के लिए 2,01,15,000 रुपये

अंगीभूत काॅलेज : सत्र 2023-27 के चार, 2024-28 के दाे, 2025-29 के एक सेमेस्टर के लिए 10,70,79,000 रुपये

एफिलिएटेड काॅलेज : सत्र 2023-27 के चार, 2024-28 के दाे, 2025-29 के एक सेमेस्टर के लिए 13,34,83,500 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel