Bihar News: तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय में अतिथि शिक्षकों ने ढोल बजाकर प्रभारी कुलपति हुनमान पांडे को ढूंढा. वहीं कुलपति को ढूंढकर लाने पर इनाम देने की भी बात कही गयी. टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति हनुमान पांडे बीते 6 माह से नहीं आ रहे जबकि साल भी से यूनिवर्सिटी में कोई स्थाइ कुलपति नहीं है जिससे छात्रों व शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ढोल नगाड़े विश्विद्यालय के प्रशासनिक भवन में बजाया.
गेस्ट शिक्षक बहाली को लेकर इंटरव्यू की विषयवार तिथि घोषित करने की मांग पूरी होने पर संघर्षशील अतिथि शिक्षक अभ्यर्थी संघ का 20वें दिन सोमवार को धरना खत्म हो गया. धरना खत्म होने से पहले संघ के प्रभारी ने कुलपति तलाश अभियान के तहत ढोल नगाड़े विश्विद्यालय के प्रशासनिक भवन में बजाया. इसके अलावा ढोल नगाड़े के साथ सभी विभागों में तलाश अभियान चलाया गया.
तलाश कर लाने वाले को पुरस्कार- अतिथि शिक्षक अभ्यर्थी संघ
संघ ने कहा कि कुलपति को जो तलाश कर लायेगा. उसे पुरस्कार दिया जायेगा.संघ के अध्यक्ष डॉ कपिलदेव मंडल, सचिव डॉ अमलेन्दु अंजान व डॉ सौरभ कुमार झा ने कहा कि प्रभारी कुलपति टीएमबीयू छह माह से नहीं आये हैं. छात्रों को डिग्री नहीं मिल पा रही है. शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हो रहा है. विवि में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में संघ विवि में उग्र आंदोलन करेगा. मौके पर डॉ. रोहित मिश्रा, डॉ धमेंद्र, डॉ प्रकाश, डॉ वशी हैदर, डॉ विश्वनाथ मिश्र, डॉ आलोक वर्धन, डॉ मीरा कुमारी, डॉ अमित कुमार आदि उपस्थित थे.
वेतन भुगतान को लेकर हंगामा
उधर, टीएमबीयू के कर्मचारियों का वेतन भुगतान को लेकर संयम आखिरकार सोमवार को टूट गया. गुस्साये कर्मचारियों ने विवि में हंगामा किया. प्रशासनिक भवन के सारे कार्यालय को बंद करा दिया. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रोवीसी का उनके कार्यालय में घेराव किया. करीब दो घंटे तक विवि का कामकाज पूरी तरह ठप रहा.
प्रोवीसी ने कराया शांत
प्रोवीसी प्रो रमेश कुमार ने कर्मचारियों से वार्ता कर उन्हें शांत कराया. आश्वासन दिया कि मंगलवार तक वेतन संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. बुधवार को तीन माह का वेतन सभी के खाता में पहुंच जायेगा. इसके बाद कर्मचारियों का गुस्सा शांत हुआ. अपने-अपने कार्यालय में काम पर लौट गये.
Published By: Thakur Shaktilochan
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE