10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. तिलकामांझी थाना भवन जर्जर,जब्त वाहन बन रहा जाम का सबब

तिलकामांझी थाना भवन की स्थिति जर्जर.

-ठप पड़ चुकी है थाना को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया ईशु राज, भागलपुर तिलकामांझी थाना भवन की जर्जर स्थिति अब आम जन के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की जमीन पर स्थित यह थाना भवन वर्षों से बदहाल स्थिति में है. थाना भवन में जगह की भारी कमी है. आमलोगों के साथ ही पुलिसकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. थाना की ओर से जब्त दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रखने की समुचित व्यवस्था नहीं होने से बड़ी परेशानी हो रही है. जब्त वाहन को थाना परिसर से बाहर मुख्य सड़क और पास की गली में रखा गया है. इस वजह से तिलकामांझी थाना के सामने की गली में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. थाना महज 8 से 10 फीट चौड़ी संकरी गली में स्थित है. इस गली में कई डॉक्टरों के निजी क्लीनिक भी मौजूद हैं. कई बार आलम यह हो जाता है कि गली चारपहिया वाहन के प्रवेश करने पर जाम लग जाता है. थाना की गाड़ियां भी जगह की कमी के कारण मुख्य सड़क पर ही खड़ी की जाती हैं. शाम के समय जब ट्रैफिक का दबाव बढ़ता है, तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. स्थानीय लोग आए दिन इस अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है. गौरतलब हो कि तिलकामांझी थाना का वर्तमान भवन जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की भूमि पर स्थित है. कई बार नए भवन निर्माण को लेकर प्रस्ताव आया कि थाना को यूको बैंक के पास जेल रोड पर स्थानांतरित किया जाए. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम ने नए भवन के निर्माण की अनुशंसा की गयी और इसके लिए भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया भी शुरू की बात सामने आयी थी. फिर प्रक्रिया ठप पड़ गयी. भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने इस संबंध में जिला प्रशासन से मदद भी मांगी थी और समस्या से अवगत कराया था, लेकिन मामला अब तक फंसा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक नए थाने का निर्माण नहीं होता, तब तक अस्थायी रूप से वाहनों को रखने की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि जाम की समस्या से राहत मिल सके. प्रशासन अगर जल्द पहल नहीं करता है, तो स्थिति और भी विकट हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel