प्रतिनिधि, सुलतानगंज
पटना में पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता सरकार के पंचायती राज विभाग के सचिव की उपस्थिति में मॉडर्न महिला हितैषी पंचायत का शुभारंभ किया गया. बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, सचिव देवेश सेहरा व निदेशक आनंद शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर इस योजना की शुरुआत की. 750 पंचायत को मॉडल महिला हितैषी पंचायत बनाने का संकल्प लिया गया. इसे महिला हितैषी पंचायत के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. आगामी आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रत्येक जिले से चयनित एक पंचायत में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू होगा.बैठक में मौजूद मुखिया अमित कुमार ने बताया कि महिला सशक्तिकरण योजना, स्वास्थ्य व पोषण कार्यक्रम के तहत आयुष्मान भारत, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, महिला उद्यमिता को बढ़ावा को लेकर महिला फूड पार्क, मखाना प्रोसेसिंग, वृद्धा व विधवा पेंशन योजनाएं, शिक्षा व आंगनबाड़ी के माध्यम से बेटियों का सशक्तीकरण शामिल है. तिलकपुर पंचायत जिले का इकलौता मॉडल पंचायत है जिसे इस योजना में शामिल किया गया है. तिलकपुर पंचायत में महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, जलकुंभी व पशु गोबर से खाद निर्माण, जैविक खेती,मखाना प्रोसेसिंग, पोषण जागरूकता व उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

