15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलकामांझी हटिया से हटेगा अतिक्रमण, 40 सफाइकर्मियों की नियुक्ति होगी रद्द

भागलपुर : तिलकामांझी स्थित हटिया से अतिक्रमण हटेगा. निगम के तत्कालीन स्वास्थ्य शाखा प्रभारी मो रेहान द्वारा नियुक्त 40 सफाइकर्मियों को हटा दिया जायेगा. कोरोना काल में पहली बार हुई नगर निगम स्थायी समिति की बैठक में सोमवार को उक्त निर्णय लिया गया. हुप्रतीक्षित इस बैठक की शुरुआत पार्षदों के आंदोलन से हुई, पर बाद में बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई.

भागलपुर : तिलकामांझी स्थित हटिया से अतिक्रमण हटेगा. निगम के तत्कालीन स्वास्थ्य शाखा प्रभारी मो रेहान द्वारा नियुक्त 40 सफाइकर्मियों को हटा दिया जायेगा. कोरोना काल में पहली बार हुई नगर निगम स्थायी समिति की बैठक में सोमवार को उक्त निर्णय लिया गया. हुप्रतीक्षित इस बैठक की शुरुआत पार्षदों के आंदोलन से हुई, पर बाद में बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई.

बैठक की अध्यक्षता मेयर सीमा साहा ने की. इस दौरान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने अपने वार्ड में मुख्य बाजार होते हुए वहां सफाई व्यवस्था बदतर होेने की बात कही. इस पर तय हुआ कि वहां पर पहली पाली के अलावा दूसरी पाली में अतिरिक्त 10 सफाइकर्मी काम पर लगाये जायेंगे.

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य हंसल सिंह ने कहा कि वार्ड-32 में तिलकामांझी हटिया रोड है. इसमें चिकित्सकों का क्लिनिक भी है. यहां अतिक्रमण है और इससे कोरोना संक्रमण का डर बना रहता है. आमलोगों को भी आने-जाने में दिक्कत होती है. सदस्य निशा दुबे ने छूटे हुए लोगों का राशन कार्ड बनाने व वार्ड-22 में 40 स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया.

इधर, बैठक में विद्युत शवदाह गृह का शुल्क निर्धारण किया गया. एक शव जलाने पर 1000 रुपये लगेंगे, जबकि कोरोना संक्रमित शव के लिए नि:शुल्क व्यवस्था होगी. इसके अलावा होर्डिंग, पोल वेंडर को फाइन लगाने, सभी संवेदकों को एक सप्ताह में भुगतान करने व जलकल शाखा में अतिकुशल पंपचालक को बेहतर वेतनमान देने का प्रस्ताव पारित हुआ.

इस दौरान नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी ने बजट पेश करना चाहा, लेकिन स्टैंडिंग कमेटी ने असहमति जतायी और आय-व्यय का ब्योरा देने के बाद बजट पेश करने पर सहमति बनी. इस मौके पर स्टैंडिंग कमेटी सदस्य सदानंद मोदी, सबिहा रानू, नीतू देवी व फरीदा आफरीन उपस्थित थे, जबकि एक सदस्य उषा शर्मा अनुपस्थित थीं.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें