किलकारी बिहार बाल भवन बरारी परिसर में शुक्रवार को तीन दिवसीय बाल उत्सव 2025 की शुरुआत उत्साह और रचनात्मक ऊर्जा के बीच हुई. सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी संस्थानों के कुल 1173 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पूरे परिसर को रंगों, सुरों और सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों से भर दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी बबिता कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण यादव, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन, सहायक निदेशक विकास कुमार, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल रानी, सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ कुमार और प्रमंडल संसाधन सेवी जितेंद्र कुमार झा ने दीप प्रज्वलन एवं नेहरू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया. पहले दिन मूर्तिकला, हस्तकला, चित्रकला, शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत और ट्रैक म्यूजिक की प्रतियोगिताएं हुई. चित्रकला का विषय छठ महापर्व रखा गया. हस्तकला में आयुष राज और संजना प्रिया, मूर्तिकला में बदल कुमार और दुर्गेश कुमार, जबकि चित्रकला में आराध्या प्रिया और सृष्टि शर्मा प्रथम रही. संगीत विधा के परिणाम 17 नवंबर को जारी होंगे. प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समापन दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. कल विभिन्न नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

