23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. ठगी के बाद सेटलमेंट के नाम पर धमकी, साइबर पुलिस ने आरोपित को कार और नकदी के साथ दबोचा

भागलपुर में अपराध.

संवाददाता, भागलपुर

युवक से 35 लाख की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पीड़ित युवक को समझौते के बहाने बुलाकर धमकी दे रहा था. साइबर थाना की तत्परता से युवक को सुरक्षित बचा लिया गया और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी ने शहर के एक युवक से व्यापार में लाभ का झांसा देकर 35 लाख रुपए ठग लिए थे. मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज की गई थी. इस प्रकरण में पिछले महीने 5 लाख रुपए की रिकवरी भी की गई थी.

शुक्रवार को आरोपी ने पीड़ित से संपर्क कर 20 लाख रुपए लौटाने की बात कहकर जयप्रकाश उद्यान के पास बुलाया. युवक के पहुंचने पर उसे कार में बैठाया गया और 2.5 लाख रुपए देकर शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया गया. साथ ही धमकी दी गई कि अगर समझौता नहीं किया तो मुंगेर ले जाकर जान से मार देंगे.

पीड़ित युवक ने साहस दिखाते हुए साइबर थाना के जांच अधिकारी को फोन कर स्थिति की जानकारी दी. आरोपी ने युवक का मोबाइल भी छीन लिया था, लेकिन पुलिस ने तुरंत मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर घेराबंदी कर ली. कुछ ही दूरी पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. उसके पास से कार और 2.49 लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए.

पीड़ित युवक ने बताया कि उसने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेकर व्यापार के नाम पर आरोपी को पैसा दिया था. लेकिन आरोपी ने झांसा देकर कुल 35 लाख रुपए की ठगी कर ली.साइबर थाना की टीम अब आरोपी से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel