9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू समेत सूबे के विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर व तृतीय वर्गीय कर्मचारियों की होगी नियुक्ति

उच्च शिक्षा विभाग ने राज्यभर के विश्वविद्यालयों में 2020 के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के बचे रिक्त पदों पर बहाली की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

उच्च शिक्षा विभाग ने राज्यभर के विश्वविद्यालयों में 2020 के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के बचे रिक्त पदों पर बहाली की तैयारी शुरू कर दी गयी है. साथ ही विभाग ने विश्वविद्यालयों में तृतीय वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति की तैयारी करने में भी जुट गयी है. तृतीय वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति विवि में सालों बाद हाेने जा रहा है. टीएमबीयू में नियमित कर्मचारियाें की नियुक्ति वर्ष 2003 में हुई थी. इस बाबत गुरुवार को टीएमबीयू सहित सूबे के अन्य विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्राेफेसर व तृतीय वर्गीय कर्मचारियाें की नियुक्ति को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. इसमें कमिश्नर से आरक्षण का राेस्टर क्लियर कराने के लिए निर्देश दिया गया है.

टीएमबीयू के रजिस्ट्रार प्राे रामाशीष पूर्वे ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशक प्राे एनके अग्रवाल व बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक अजय यादव ने संयुक्त रूप से बैठक कर कई एजेंडों पर पर विस्तार से चर्चा की. विभाग ने सभी विवि से असिस्टेंट प्राेफेसर के रिक्त पदाें का डाटा मांगा है. साथ ही तृतीय वर्गीय कर्मचारियों की रिक्ति का भी डाटा मांगा है, लेकिन विभाग ने कहा कि रिक्तियां संबंधित कमिश्नर से आरक्षण का राेस्टर क्लियर कराने के बाद ही विभाग को उपलब्ध कराया जाये. निर्देश दिया गया कि विवि अब समर्थ पोर्टल से वेतन भुगतान व छात्राें का नामांकन अक्तूबर से किया जायेगा. टीएमबीयू में आनंद पांडेय यूजीसी व सीसीडीसी एनईपी के नाेडल पदाधिकारी बनाये जा सकते हैं. स्वच्छता से जुड़े मामलाें की जिम्मेदारी एनएनएन समन्वयक काे मिल सकती है. मुख्यालय आने पर शिक्षा विभाग के निर्देश का पालन कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel