-सैंडिस स्टेडियम में बीसीएल लीग का दूसरे दिन भी नहीं हुआ मैच
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आइपीएल के तर्ज पर भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन चार का सोमवार को भी मैच नहीं हुआ. मैदान पर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि, मैच देखने के लिए दर्शक पहुंचे थे, उन्हें निराश लौटना पड़ा. दूसरी तरफ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष आदित्य वर्मा ने कहा कि भागलपुर में चल रहे बीसीएल सीजन चार के लिए बीसीए से मान्यता नहीं ली गयी थी. पैसा कमाने के लिए कुछ लोग प्रतियोगिता आयोजित करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह भी सच है कि भागलपुर से अच्छे क्रिकेटर सामने आये हैं. बिहार के लिए खेले भी हैं. आदित्य वर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इसमें उन्होंने बीसीएल को लेकर कई गंभीर आरोप लगाया है. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.बीसीएल में 18 खिलाड़ी दूसरे राज्य के
आदित्य वर्मा ने वीडियो में कहा कि बीसीएल में 18 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, यूपी, हिमाचल प्रदेश व मुंबई से जुड़े है. लीग के मैच का यूट्यूव पर सीधा प्रसारण किया जा रहा था. जबकि नियम है कि लीग कराने व सीधा प्रसारण के लिए अनिवार्य रूप से बीसीसीआई से मान्यता लेना होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि मैच का सीधा प्रसारण होने से सट्टा का आइडी तक जनरेट हो गया था. इसकी जानकारी बीसीसीआई को दी गयी है.
एक खिलाड़ी खेलता भी है, दलाली का धंधा कर रहा
वायरल वीडियाे में आदित्य वर्मा ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि एक खिलाड़ी खेलता भी है. साथ में दलाली का धंधा भी कर रहा है. आरोप लगाया कि बिहार क्रिकेट आज के समय में ऐसा धंधा हो गया कि क्रिकेट खिलाओं पैसा कमाओ. उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे राज्य के क्रिकेटर को लेकर उसका जाली कागजात तैयार करवा कर जिला से खिलवाया जाता है. इससे यहां के बच्चे को खेलने का मौका नहीं मिलेगा. ऊपर बैठे लोग कहते है कि बच्चे लीग नहीं खेले. मामले में वे खुद मुकदमा करेंगे. क्योंकि बिहार क्रिकेट को आगे लाने में पूरी ताकत लगायी है.बीसीए के अधिकारी से बात करने पटना गये
भागलपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों के अनुसार लीग पर रोक लगाये जाने के मामले को लेकर कुछ लोग बीसीए के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए पटना गये हैं. ताकि प्रतियोगिता को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. रोक लग जाने से आठ टीम के 136 खिलाड़ियों में निराशा है. कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. बता दें एक दिन पहले रविवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने फरमान जारी कर बीसीए लीग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया था. बताया गया था कि बीसीए से बिना मंजूरी के ही खिलाड़ियों की नीलामी की गयी. बीसीएल लीग को लेकर मानक को पूरा नहीं किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

