जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में भारत के तीन नये आपराधिक कानून को जिला स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिलास्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई. अंतर संचालनीय आपराधिक न्याय प्रणाली (आइसीजेएस) को लागू करने के लिए सभी थानों को सीसीटीएनएस से जोड़ा जा रहा है. इस पर एसएसपी हृदय कांत व नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार द्वारा बताया गया कि टीसीएस द्वारा सभी थानों को सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम) से कनेक्ट किया जा रहा है. कुछ थानों को ही कनेक्ट किया जाना बाकी है. बैठक में बताया गया कि इस प्रणाली के माध्यम से न्यायालय, पुलिस, फॉरेंसिक, अभियोजन, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड सबको एक प्लेटफार्म पर लाया जाना है. इससे त्वरित रूप से मामलों का निष्पादन किया जा सकेगा. तीनों नये कानून के लिए मास्टर ट्रेनर बनाकर जिला स्तर पर एक ट्रेनिंग सेंटर बनाने पर चर्चा की गयी. दोनों पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी अनुसंधान पदाधिकारी व थाना अध्यक्षों को इसके लिए मोबाइल और लैपटॉप की सुविधा प्रदान की गयी है. इससे वे आपराधिक कानून को सक्रिय रूप से लागू करने के लिए अपना सारा अभिलेख, वीडियोग्राफी अपलोड कर सकेंगे. ई साक्ष्य एप पर फॉरेंसिक जॉच टीम अपना साक्ष्य अपलोड करेंगे. साथ ही प्राथमिकी, चार्ज शीट अपलोड किया जायेगा, ताकि न्यायालय को सुनवाई के दौरान उपलब्ध रहे. बैठक में नवगछिया व भागलपुर में अभियोजन भवन के लिए स्थल चिह्नित करने पर भी चर्चा हुई. फॉरेंसिक डायरेक्टर ने बताया कि जिले में चार हाई तकनीक फॉरेंसिक वैन उपलब्ध हैं. एफएसएल के क्षेत्रिय कार्यालय में फॉरेंसिक सामग्री को संरक्षित रखने की व्यवस्था उपलब्ध है. बंदियों की वीसी से सुनवाई पर चर्चा बंदियों के इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मल्टी वीसी परियोजना के तहत न्यायालय कक्षों के निर्माण पर भी चर्चा की गयी. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 23 की धारा 479 व 472 और ई-प्रीजन की कार्यशीलता की मॉनिटरिंग पर भी चर्चा की गयी. जिला स्तर पर नये आपराधिक कानून के संबंध में जनमानस को जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार से समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गयी. बैठक में जिला अभियोजन पदाधिकारी सह सदस्य सचिव, डायरेक्टर फॉरेंसिक, नवगछिया, शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा, व कैंप जेल के अधीक्षक, लोक अभियोजक, प्रभारी लोक अभियोजक नवगछिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है