नगर आयुक्त शुभम कुमार ने अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने को लेकर नया प्लान तैयार किया है. इसे लेकर उन्होंने नगर निगम के सिटी मैनेजर, अतिक्रमण शाखा प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि स्टेशन चौक से लेकर लोहिया पुल के नीचे, तिलकामांझी चौक से स्वामी विवेकानंद स्मारक तक व जीरोमाइल चौक पर सड़क के किनारे एक भी दुकानें नहीं लगेंगी. उन्होंने आगे कहा कि तिलकामांझी चौक से बरारी रोड में सड़क व फुटपाथ पर लगने वाली ऑटो रिक्शा व टोटो पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए निर्देशित किया. इसमें ट्रैफिक विभाग के पदाधिकारी का भी सहयोग मिलेगा. अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर को सुंदर बनाने में नगर निगम को सपोर्ट करें. यह किसी का आशियाना उजाड़ने का अभियान नहीं, बल्कि शहर को सुंदर व व्यवस्थित बनाने का अभियान है. इससे आमलोगों को भी सुविधा होगी. 5000 रुपये जुर्माना वसूला बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता की ओर से सब्जी मंडी, स्टेशन चौक, जीरोमाइल, नया बाजार, आदमपुर चौक, तिलकामांझी चौक होते हुए जीरोमाइल चौक तक चलाया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों से 5000 रुपये जुर्माना वसूला गया. बार-बार उन्हें हिदायत दी जा रही है कि आप अपने निश्चित स्थान पर वेंडिंग करें अन्यथा अब कठोर और ठोस कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

