वरीय संवाददाता, भागलपुर
नवगछिया-चौधरीडीह फोरलेन लेन सड़क की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में बदलाव होगा. एक माह पूर्व मुख्यालय भेजी गयी डीपीआर के संबंध में इंक्वायरी किया गया है. दरअसल, सामानांतर पुल की ऊंचाई के हिसाब से बनाने के लिए इसमें बदलाव होगा. सर्वे कर एक माह पूर्व विक्रमशिला सेतु के आधार पर डीपीआर तैयार की गयी थी. जिसे मुख्यालय भेज दी गयी. डीपीआर विक्रमशिला सेतु की ऊंचाई और लंबाई के आधार पर बनायी गयी, लेकिन इस सेतु के बन रहे सामानांतर फोरलेन पुल की ऊंचाई विक्रमशिला सेतु से अधिक है. विक्रमशिला सेतु की ऊंचाई 51 मीटर है. हालांकि लंबाई दोनों का बराबर है.स्वान दस्ते के लिए खुराक सामग्री की खरीद प्रक्रिया शुरू
पुलिस केंद्र भागलपुर में स्वान दस्ते के लिए खुराक, शरण-पोषण और साफ-सफाई से जुड़ी सामग्रियों की खरीद प्रक्रिया शुरू की गयी है. इच्छुक आपूर्तिकर्ता 24 अप्रैल की शाम पांच बजे तक अपने सीलबंद प्रस्ताव जमा कर सकते हैं. प्रस्ताव 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे खोले जाएंगे. प्रस्ताव के साथ आपूर्तिकर्ताओं को यह प्रमाण देना होगा कि वे किसी भी सरकारी संस्था द्वारा काली सूची में नहीं डाले गए हैं. साथ ही, अद्यतन बिक्री दर, टैक्स दस्तावेज और सामग्री के नमूने देना अनिवार्य होगा. गुणवत्ता और न्यूनतम दर के आधार पर चयन किया जाएगा. पूर्व में सेवा दे चुके आपूर्तिकर्ताओं को प्राथमिकता मिलेगी. विभाग ने अस्वीकार्य गुणवत्ता की स्थिति में प्रस्ताव रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखा है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस बाबत निविदा आमंत्रित की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

