वरीय संवाददाता, भागलपुर
गाजियाबाद-टूंडला ट्रैक पर रेलवे छठ के बाद ट्रैफिक ब्लॉक लेगा, जिससे त्योहारों के समय किसी को असुविधा नहीं हो. पहले इसकी तैयारी छठ और दिवाली के बीच तय की जा रही थी. अब छठ के बाद नवंबर में ट्रेनों के रूट डायवर्ट किये जायेंगे. जिसमें भागलपुर होकर चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल 20 व 21 नवंबर को दिल्ली से चलकर अलीगढ़ नहीं जायेगी. जबकि पलवल व आगरा के रास्ते चलेगी. नवगछिया में रुकने वाली कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 20 नवंबर को दिल्ली नहीं जाकर मेरठ के रास्ते अंबाला जायेगी. वहीं, 19 नवंबर को अमृतसर-कटिहार, 20 नवंबर को ब्रह्मपुत्र मेल व फरक्का एक्सप्रेस, 21 नवंबर को विक्रमशिला एक्सप्रेस तीसरी लाइन मारीपत-चिपियाना बुज़ुर्ग-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

