17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: एनएच लैब में चोरी, 20 से 25 लाख की संपत्ति ले भागे चोर

बरारी थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) के तकनीकी लैब में शुक्रवार की रात चोरी की बड़ी वारदात हुई. चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला क्षतिग्रस्त कर भीतर घुस कई कीमती तकनीकी उपकरणों की चोरी की.

संवाददाता, भागलपुर

बरारी थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) के तकनीकी लैब में शुक्रवार की रात चोरी की बड़ी वारदात हुई. चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला क्षतिग्रस्त कर भीतर घुस कई कीमती तकनीकी उपकरणों की चोरी की. जिसकी अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख रुपये बतायी जा रही है. इस संबंध में जेई मनोज कुमार शर्मा के बयान पर बरारी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चोरी गये उपकरणों में सीआरबी टेस्ट मशीन, कोन पेनिट्रोमीटर, स्लंप टेस्ट एपरैटस, एवीआई टेस्ट एपरैटस, सिव, इलेक्ट्रिक ओवन, रिबाउंड हैमर, कोर ड्रिलिंग मशीन, नॉन न्यूक्लियर पेवमेंट क्वालिटी इंडिकेटर, एस्फाल्ट कंटेंट गेज, इलेक्ट्रॉनिक बैलेंस समेत कई महंगे और जरूरी उपकरण शामिल हैं, जो सड़क निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता जांच में उपयोग किये जाते हैं.

जेई ने बताया कि यह लैब वर्ष 2018 में खोला गया था, लेकिन पिछले एक साल से यह बंद पड़ा था क्योंकि उसकी तत्काल जरूरत नहीं थी. शनिवार की सुबह जब वह लैब पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पाया. अंदर जाने पर उपकरणों की चोरी का पता चला. उन्होंने शनिवार दोपहर 12 बजे बरारी थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी, लेकिन शनिवार की देर शाम तक पुलिस घटनास्थल पर जांच के लिए नहीं पहुंची थी. हालांकि बरारी थानेदार बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel