बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मी संघ की ओर से 26 अगस्त से शुरू की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित हो गयी. इसके बाद मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारियों व जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि हड़ताल से जुड़े लोगों की मानदेय बढ़ाने की मांग पर विभाग ने संज्ञान लिया है. संघ ने 30 अगस्त को पत्र जारी कर हड़ताल स्थगित करने की जानकारी दी थी. वहीं निदेशक स्तर से जारी पत्र में कहा गया कि संघ द्वारा वेतन वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर हड़ताल शुरू की गई थी, लेकिन अब हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. निदेशक ने जारी पत्र में लिखा है कि हड़ताल में शामिल कर्मियों को किसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई से मुक्त किया जाएगा. हड़ताल अवधि को विशेष अवकाश मानते हुए उसका समायोजन अर्जित अवकाश से किया जाएगा. वहीं, वेतन वृद्धि से संबंधित कार्रवाई भी आगे बढ़ाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

