19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news हंगामेदार रही नवगछिया प्रखंड में बीस सूत्रीय बैठक

नवगछिया ट्राइसम भवन के सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री की बैठक हंगामे के बीच संपन्न हुई.

नवगछिया ट्राइसम भवन के सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री की बैठक हंगामे के बीच संपन्न हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष मुरारी कुमार मंडल व संचालन सचिव सह बीडीओ गोपाल कृष्णन ने किया. बैठक में मात्र चार पदाधिकारी प्रतिनिधि उपस्थित हुए. इस पर अध्यक्ष मुरारी कुमार मंडल, उपाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह समेत सभी बीस सूत्री सदस्यों ने नाराजगी जतायी. सदस्यों ने कहा कि जब पदाधिकारी ही बैठक में उपस्थित नहीं रहेंगे, तो जनमानस से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा व समाधान कैसे होगा. अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. सदस्य अजीत कुमार पटेल ने नप क्षेत्र के मनिया मोड़ वार्ड निवासी का जाति प्रमाण पत्र सीओ स्तर से निर्गत नहीं करने का मामला उठाया. कुमार मिलन सागर ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ की स्थायी प्रतिनियुक्ति की मांग की, ताकि मरीजों को भागलपुर जाने की मजबूरी न हो. शाहिद रजा ने उर्दू प्राथमिक विद्यालय उझानी में शिक्षकों की भारी कमी का मुद्दा उठाया. सदस्य ज्ञानशक सिंह कुशवाहा ने श्रीपुर पंचायत के वार्ड एक, दो व तीन के विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की. उपाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और बिचौलियों की सक्रियता का मुद्दा उठाया. उन्होंने राजस्व पाठशाला का गठन कर सीओ व बीस सूत्री सदस्यों के साथ संयुक्त बैठक बुलाने की मांग की.

सरस्वती विद्या मंदिर में जिला निरीक्षक का स्वागत

सुलतानगंज शिशु शिक्षा प्रबंध समिति व भारती शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर, अजगैवीनाथधाम में मंगलवार को जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह व प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर जिला निरीक्षक ने भैया-बहनों एवं आचार्य, दीदीजी को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए और विद्यालय के आदर्शों का पालन करना चाहिए. शिशु भारती की बैठक में सभी भैया-बहनों के दायित्वों पर चर्चा की गयी. जिला निरीक्षक ने आचार्य-दीदी जी के साथ भी बैठक कर विद्यार्थियों को सही दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों का निरीक्षण कर आगामी कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel