17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएनबी व एसएसवी कॉलेज टीम के बीच खिताबी जंग आज

टीएनबी कॉलेज की मेजबानी में अंतर कॉलेज पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हुई

टीएनबी कॉलेज की मेजबानी में अंतर कॉलेज पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हुई. दो दिनों तक चलने वाले प्रतियोगिता में सात कॉलेज की टीम भाग ले रही हैं. उद्घाटन मुकाबले में सबौर कॉलेज व बीएन कॉलेज की टीम का मैच बराबरी का रहा. लिहाजा पेनाल्टी शूट आउट मैच का निर्णय हुआ. सबौर कॉलेज की टीम ने पेनाल्टी शूट में बीएन कॉलेज टीम को एक गोल से पराजित कर दिया. दूसरे मैच में एसएसवी कॉलेज कहलगांव ने पीबीएस कॉलेज बांका को 2-0 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया. तीसरे मैच में टीएनबी कॉलेज ने मारवाड़ी कॉलेज टीम को 3-0 से हराया. टीएनबी टीम के कप्तान अनिल किस्कू ने दो गोल दागा. अनिल के शानदार प्रदर्शन पर कॉलेज के स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह ने 500 रुपये पारितोषक देकर सम्मानित किया. पहले सेमीफाइनल में एसएसवी कॉलेज कहलगांव ने सबौर कॉलेज टीम को पैनाल्टी शूट आउट में 3-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी. जबकि मुरारका कॉलेज टीम के नहीं आने पर टीएनबी कॉलेज को वॉकओवर दिया गया. टीएनबी टीम फाइनल में प्रवेश किया. क्रीडा परिषद के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को फाइनल मैच खेला जायेगा. दूसरी तरफ कॉलेज की ही मेजबानी में शनिवार से अंतर कॉलेज पुरुष व महिला रग्बी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता का आयोजन सचिव डॉ अंशु कुमार होंगे. मैच में रेफरी सुजीत कुमार, उपेंद्र मंडल, बबलू कुमार, जीतू कुमार, अनुष घोष, मानस कुमार थे.

आयोजन से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मिलेगा मौका : प्राचार्य

कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपो महतो ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. उनके प्रतिभा में भी निखार आयेगा. पढ़ाई के साथ-साथ अब खेल भी जरूरी है. खेल के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं है. सकारात्मक ऊर्जा के साथ मेहनत करते हुए आगे बढ़े. वहीं, डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना कुमारी साह ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि मन लगाकर खेलें. मौके पर मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा, प्रधानाचार्य डॉ अनिरुद्ध कुमार, विवि खेल विभाग के सचिव डॉ संजय जायसवाल आदि मौजूद थे. संचालन डॉ कुमार कार्तिक ने किया.

इनकी रही मौजूदगी

प्रो मनोज कुमार, डॉ मुश्फिक आलम, डॉ सुमन कुमार, डॉ निर्लेश कुमार, डॉ राजेश तिवारी, प्रो एसएन पांडे, डॉ अरविंद कुमार, डॉ अमिताभ चक्रवर्ती, डॉ चंदन कुमार, डॉ नवनीत कुमार, डॉ जैनेंद्र कुमार, डॉ हलीम अख्तर, डॉ श्वेता पाठक, डॉ शिवानी भारद्वाज, डॉ प्रज्ञा, डॉ अम्लेंदु कुमार अंजन, डॉ मीनू कुमारी, डॉ संजीव कुमार, डॉ भास्कर, डॉ उमेश पासवान, डॉ एमएस खालिक, डॉ गोलक कुमार मंडल, संजय कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह, मो अकरम अली, डॉ प्रकाश पाठक, सुशील मंडल, डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्रा, जयंत, दीपक राम आदि मौजूद थे.

टीएनबी कॉलेज की जर्सी में उतरी बीएन की टीम

प्रतियोगिता के पहले मैच में बीएन कॉलेज की टीम टीएनबी कॉलेज टीम की जर्सी पहन कर मैदान में उतरी. जर्सी पर टीएनबी कॉलेज लिखा देख दर्शकों के बीच तरह-तरह की चर्चा थी. उधर, बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि बीएन व टीएनबी कॉलेज का एक जैसा ही जर्सी था. ऐसे में खिलाड़ी टीएनबी कॉलेज का जर्सी ही पहन कर खेले. आयोजन समिति व रेफरी से अनुमति मिलने के बाद ही खिलाड़ी ने टीएनबी कॉलेज लिखा जर्सी पहन कर उतरे. कॉलेज की तरफ से टीम के खिलाड़ियों को जर्सी मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel