24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के मशीनों के सत्यापन के लिए गठित टीम भंग

मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) प्रशासन ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में लगी मशीनों के सत्यापन के लिए गठित टीम को भंग कर दिया है.

मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) प्रशासन ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में लगी मशीनों के सत्यापन के लिए गठित टीम को भंग कर दिया है. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार सिंह को मशीनों के सत्यापन की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके लिए मशीन लगाने वाली हाइट्स एजेंसी के इंजीनियर, संबंधित विभाग के हेड समेत अन्य विशेषज्ञों की मदद से मशीन के इंस्टालेशन की रिपोर्ट तैयार की जायेगी. वहीं बंद पड़े इन मशीनों को शुरू करने की कवायद शुरू की जायेगी. मशीनों की रिपोर्ट लेने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हेमशंकर शर्मा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि एक जुलाई को अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने मशीनों का निरीक्षण किया था. दो जुलाई को टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मशीनों की उन्हें जानकारी नहीं है. इसके लिए विशेषज्ञों की जरूरत है. ऐसे में मशीनों की वस्तुस्थिति को समझने के लिए इंजीनियरों व जानकार चिकित्सकों की मदद ली जायेगी. कमिश्नर को अधूरी जांच रिपोर्ट भेजने पर विवाद : इधर, दो जुलाई को जांच टीम में शामिल चिकित्सकों ने रिपोर्ट को प्राचार्य, अधीक्षक व नोडल पदाधिकारी समेत प्रमंडलीय आयुक्त को भेज दिया था. आयुक्त को रिपोर्ट भेजने के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से आपत्ति जाहिर की गयी. कहा गया कि जिसने टीम का गठन किया, पहले उन्हें रिपोर्ट भेजनी थी. क्योंकि जांच आधी अधूरी थी. जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में मशीन के इंस्टालेशन में कई खामियों का जिक्र कर दिया है. इसी मामले पर विवाद बढ़ता जा रहा है. बता दें कि जांच टीम में सर्जरी विभाग के डॉ सीएम सिन्हा व डॉ रत्नेश, मेडिसिन विभाग के हेड डाॅ राजकमल चौधरी व डॉ ओबेद अली थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

झारखंड में भारी बारिश

झारखंड में हुई भारी बारिश का क्या होगा प्रभाव?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी