-मकर संक्रांति पर दूध-दही उपलब्ध कराने की तैयारी में जुटी सुधा डेयरीललित किशाेर मिश्रभागलपुर : सुधा डेयरी भागलपुर ने मकर संक्राति पर चार जिलों में पांच लाख, 33 हजार 745 लीटर दूध व 98 हजार पांच सौ किलो दही बेचने का लक्ष्य तय किया है. यह भागलपुर के साथ मुंगेर, बांका व जमुई जिले में बिक्री का लक्ष्य है. यह पिछले साल के मुकाबले बीस प्रतिशत अधिक है. सुधा डेयरी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बिक्री का लक्ष्य 10 से 13 जनवरी तक का है. सुधा डेयरी अपने दुग्ध उत्पादकों से दूध का स्टॉक लेना शुरू कर दिया है. इसी दूध के पैकेट से आम लोग भी अपने घरों में दही जमाते हैं.
-एक से 15 किलो तक तैयार होगा दही का डब्बा
भागलपुर प्लांट से अभी आसपास क्षेत्र जैसे नवगछिया, भागलपुर, नाथनगर, सुल्तानगंज, पीरपैंती व कहलगांव एरिया में उत्पाद जाता है. वहीं बांका व जमुई दूध का पैकेट व दही का डब्बा जाता है. मकर संक्राति में एक किलो, दो किलो, पांच किलो व 15 किलो का दही का डब्बा तैयार होगा.– जिला — दूध का लक्ष्य —— दही का लक्ष्य
– भागलपुर- मुंगेर —– 335745 ——– 61000- बांका ———– 70000 ————- 14000- जमुई ———-128000———– 23500- नोट : दूध का आंकड़ा लीटर में व दही का किलो में– कोट
– मकर संक्रांति पर प्रसार क्षेत्र में दूध व दही की कमी नहीं होने दिया जायेगा. सुधा डेयरी लोगों तक आसानी से दूध-दही पहुंचाने की तैयारी में है. मकर संक्रांति के मद्देनजर 10 से 13 जनवरी तक दूध-दही की बिक्री होगी.कमलेश कुमार झा, विपणन पदाधिकारी, सुधा डेयरी, भागलपुर .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

