– 15 करोड़ की है योजना, 10 किलोमीटर तक बिछेगी पाइप
वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर गंगाजल की आपूर्ति योजना पर अक्टूबर से काम शुरू हो जायेगा. छह साल पहले मालदा डिवीजन द्वारा बनी योजना को धरातल पर उतरने का रास्ता साफ हो गया है. इस योजना को करने की जिम्मेदारी कोलकाता की एफएनसी कंस्ट्रक्शन को मिली है. योजना के लिए कंपनी सर्वे का काम पूरा कर ली है. साथ ही स्टेशन के यार्ड एरिया में पानी एकत्र करने के लिए मीनार का निर्माण भी शुरू हो गया है. गंगा नदी किनारे से पाइप लाने की प्रक्रिया को लेकर फाइल वन एवं पर्यावरण विभाग को भेज दी गयी है. मालदा की एक टीम भी इसके लिए पटना गयी थी. रेल सूत्रों की मानें तो इसको लेकर जल्द एनओसी मिल जायेगी. कारण कि सुल्तानगंज से लेकर कहलगांव का एरिया डॉल्फिन अभयारण्यस्थली है. जिस कारण कोई भी योजना पर काम जो गंगा किनारे के इलाके से शुरू हो उसे वन एवं पर्यावरण विभाग से एनओसी का लेना जरूरी है.दस किलोमीटर तक बिछायी जायेगी पाइप, 15 करोड़ की है योजना
इस योजना में गंगा का पानी पाइप से रेलवे स्टेशन लाया जायेगा. गंगा नदी से भगलपुर स्टेशन तक पाइप से पानी लाने के लिए लगभग नौ से दस किलो मीटर तक पाइप बिछाया जायेगा. वन विभाग के रास्ते जाने वाले गंगा घाट किनारे से पाइप से पानी जाना है. पाइप से गंगाजल स्टेशन एरिया में बने जल मीनार तक ले जाया जायेगा. उस जल मीनार से पानी को रेलवे स्टेशन के अन्य भागों में भेजा जायेगा. वहीं इस पानी को यात्रियों को पिलाने की भी व्यवस्था की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है