खानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक में हजरत मौलाना शहबाज मोहम्मद रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स-ए-पाक के दूसरे दिन लोगों की उमड़ी भीड़ खानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक में सुप्रसिद्ध सूफी हजरत मौलाना शहबाज मोहम्मद रहमतुल्लाह अलैह का सालाना 398वां उर्स-ए-पाक के दूसरे दिन सोमवार को दरगाह शरीफ की जियारत के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दूसरे दिन शाहजहानी मस्जिद में दिन के दस से 11 बजे तक कुरानखानी आयोजित किया गया. रात्रि दस बजे आस्ताना शरीफ में मजार शरीफ पर सज्जादानशीन सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी ने चादरपोशी की. दुनिया व देश के लिए अमन, भाईचारा व तरक्की की दुआ मांगी. रात्रि करीब 11 बजे से शाहजहानी मस्जिद में जलसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो देर रात तक चला. इस दौरान मदरसा जामिया शहबाजिया से फारिग हुए छात्रों की दस्तारबंदी की गयी. उर्स-ए-पाक के अंतिम दिन मंगलवार को गद्दी पर शमा-ए-महफिल यानी कव्वाली का इशा की नमाज के बाद आयोजन किया जायेगा.
बुजुर्गों ने नेक कार्यों व शांति का दिया संदेश – मुफ्ती अशरफ
भीलवाड़ा राजस्थान से आये मौलाना मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी ने जलसा को संबोधित करते हुए कहा कि बुजुर्गों ने नेक कार्यों व शांति का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की दरगाह से फैजयाबी मिलती है. उनसे निस्बत रखने वालों को दीन व दुनिया में कामयाबी मिलती है. मुफ्ती अशरफ ने कहा कि अल्लाह व उनके पैगंबर साहब के बताये रास्ते पर बुजुर्गों ने अपनी पूरी जिंदगी गुजारी है. अल्लाह के नजदीक उनका दुआ जल्द कबूल होते हैं. उन्होंने हजरत मौलाना शहबाज मोहम्मद रहमतुल्लाह अलैह के जीवनी पर विस्तार से रोशनी डाली. उन्होंने कहा कि उनकी दुआ से बादशाहत तक मिली थी. वहीं, देश के कोने-कोने से आये शोयरा ने हजरत की शान में एक से बढ़ कर एक नातिया कलाम पेश की.
दरगाह परिसर में पैर रखने तक की नहीं मिल रही थी जगहउर्स-ए-पाक के दूसरे दिन दरगाह शरीफ की जियारत के लिए आये अकितदमंदों की काफी भीड़ के कारण परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है. बंगाल, मुंबई, दिल्ली, झारखंड सहित भागलपुर के आसपास से बड़ी संख्या में मुरीदीन जियारत करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे से ही परिसर में भीड़ जुट गयी थी, जो शाम में ज्यादा बढ़ जाने से परिसर में लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

