मायागंज अस्पताल से खंजरपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को बुडको की टीम ने पाइपलाइन लीकेज की खोज में खोदकर अधूरा छोड़ दिया है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत बने इस शहरी बाइपास रोड पर करीब दो वर्षों से लगातार पानी की बर्बादी हो रही थी. लेकिन अब तकनीकी टीम लीकेज का सही स्थान चिन्हित करने में लगी है. टीम के अनुसार काम पूरा होने में अभी 10 दिन और लग सकते हैं. महाराज घाट रोड मोड़ और एसएम कॉलेज रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास से लेकर मायागंज मोड़ तक पानी लगातार बह रहा था, जिससे राहगीरों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. कई बार वार्ड के पार्षद ने शिकायत की, लेकिन समस्या दूर नहीं हो सकी. अब जब नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो चुका है और जलमीनारों से पानी की नियमित आपूर्ति होने लगी है, तब लीकेज का दबाव और बढ़ गया है, जिसके कारण यह खुदाई जरूरी हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

