भागलपुर : गोशाला में रविवार से शुरू हुए श्री राम कथा व रामलीला के पहले दिन नगर में शोभायात्रा निकाली गयी. विघ्नहर्ता श्री गणेश के पूजन के उपरांत भव्य रथ पर श्री राम कथा वाचक पंडित रवि शंकर ठाकुर जी की दिव्य आभा से पूरा वातावरण राम में हो गया. प्रभु राम के स्वरूप को सुदामा पांडे व सीता के स्वरूप में श्वेता सुमन सजा रहे थे. रथ पर रामसेवक हनुमान भी विराजित रहे, और उसके पीछे रामलीला को मुख्य पात्रों से सजाने वाले सभी पात्र उपस्थित रहे. शोभायात्रा गोशाला से प्रारंभ होते हुए कोतवाली, अग्रसेन चौक, भामाशाह चौक होते हुए गोशाला पहुंचकर संपन्न हुई. जगह-जगह पुष्प वर्षा व माल्यार्पण से यात्रा का स्वागत किया गया. इस अवसर पर नगर विधायक रोहित पांडेय, आयोजन समिति के विनोद अग्रवाल, डॉ. प्रभा रानी,अध्यक्ष हरि खेतान, सचिव बसंत जैन, कोषाध्यक्ष विकास बुधिया,, उपाध्यक्ष चिंटू अग्रवाल, राजेश खेतान, संजय साह, बबीता अग्रवाल, खुशबू खेतान रजनी बुधिया, श्रवण बाजोरिया, बिमल अग्रवाल, शरद सालारपुरिया, शामिल रहे.
इधर, रामलीला में प्रथम दिन कौंच वध ऋषि वाल्मीकि को रामायण लिखने की प्रेरणा मिली और उन्होंने राम और सीता के वियोग को महसूस किया जिसे मंच पर चित्रित किया गया. त्रेता युग में बढ़ते हुए व्यभिचार के कारण विष्णु जी ने अपने राम अवतार के रूप में आने की घोषणा की, ऋषि श्रृंगी द्वारा पुत्र कामेष्टि यज्ञ के उपरांत जो फल प्राप्त हुआ. उससे प्रभु राम, लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न का जन्म अयोध्या के राजा दशरथ के घर हुआ. जन्म के उपरांत बधाइया गीत, जन्म लिए रघुराइया, अवध में बाजे बधाइयां, गीत पर भक्त गण खूब झूमे. प्रभू राम जन्म विशेष आकर्षण रहा. प्रभू राम सुदामा पाण्डेय, सीता श्वेता सुमन, नंदन, राकेश सत्यम गुड़िआ, प्राची, प्रियम, प्रतीक्षा, सेजल मयंक सृष्टि रेणु दीपशिखा आदि कलाकार सम्मिलित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

