-राज्य के परिवहन सचिव ने मांगी रिपोर्ट, जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग तैयारी में जुटा
ललित किशोर मिश्र , भागलपुरस्मार्ट सिटी भागलपुर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर में फुट ओवर ब्रिज, जेब्रा क्रॉसिंग, पब्लिक अंडरपास व वैकिल अंडरपास बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने इसको लेकर काम शुरू कर दिया है. सूबे के परिवहन सचिव सह सदस्य सचिव बिहार राज कुमार ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.
– जिन जगहों पर जाम की समस्या अधिक होती है उसे किया जायेगा चिन्हित
शहर में किन जगहों पर जाम की समस्या अधिक होती है. उस जगह को चिन्हित किया जायेगा. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा टीम का गठन किया जायेगा. टीम ऐसी जगहों को चिन्हित करेगी. साथ ही पब्लिक अंडरपास, वैकिल अंडरपास वे जेब्रा क्राॅसिंग के लिए जगह भी देखेगी. सीएम के सात निश्चय पार्ट-तीन में इस विषय को शामिल किया गया है. सभी जगहों को चिह्नत करने के बाद परिवहन सचिव को रिपोर्ट भेजी जायेगी.– इन जगहों पर लगता है सबसे ज्यादा जाम
शहर में सुबह निकलने के बाद तिलकामांझी चौक से जाम की स्थिति बन जाती है. यहां सुबह नौ बजे के बाद से रात आठ बजे के बाद तक जाम की स्थिति बनी रहती है. तिलकामांझी चौक के साथ ही कचहरी चौक से घंटाघर चौक तक, फिर स्टेशन चौक, वेराइटी चौक से खलीफाबाग चौक, खरमनचक, जीरो माइल, स्टेशन चौक से तातारपुर चौक तक जाम बड़ी समस्या है. –कोट
– जाम की समस्या से शहर को निजात दिलाने के लिए विभाग प्रयत्नशील है. जिलाधिकारी के निर्देश पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
जनार्दन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, भागलपुर.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

